Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पहले अर्द्धवार्षिक और मार्च में होगा वार्षिक मूल्यांकन, विद्यार्थियों को 15 दिन का मिलेगा समय
कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल भले ही 31 मार्च तक के लिए बंद हों, लेकिन स्कूलों में दर्ज बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन जरूर होगा। मूल्यांकन के लिए छात्रों को घर पर ही वर्कशीट दी जाएगी। 20 से 30 जनवरी 2021 के बीच पहले अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन होगा। इसके बाद फरवरी व मार्च में वार्षिक मूल्यांकन। स्कूल अपने यहां दर्ज बच्चों के घरों तक वर्कशीट पहुंचाएंगे।
बच्चों को 10 से 15 दिन वर्कशीट को पूरा करने का समय मिलेगा। बच्चों इसे पूरा करने में अपने परिजन की सहायता ले सकेंगे। इसके बाद अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन के नंबरों के आधार पर बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन कर उन्हें अगली कक्षाओं में पदोन्नत किया जाएगा।
राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया कैलेंडर, पहले अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा
राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने इसका कैलेन्डर जारी कर दिया है। कक्षा 1 व 2वीं के छात्रों को स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई अभ्यास पुस्तिका के अंत में संलग्न रहने वाली वर्क सीट को भरना होगा। पहले बच्चों का अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। बच्चों से 20 से 30 जनवरी के बीच वर्क सीट भरवाई जाएगी। इसके बाद वार्षिक मूल्यांकन के लिए 15 से 28 फरवरी तक तथा 10 से 20 मार्च के बीच दूसरी वर्क सीट भरवाई जाएगी। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के वर्क सीट 20 अंकों की होगी। जबकि वार्षिक मूल्यांकन की सीट 50 अंक प्रति विषय के हिसाब से रहेगी।
वर्क सीट में 60 प्रतिशत लिखित और 4 प्रतिशत प्रोजेक्ट वर्क होगा
कक्षा 3 से 8वीं तक के छात्रों को जो वर्क सीट उपलब्ध कराई जाएगी। खंड अ में 5 से 6 प्रश्न होंगे। जिनका बच्चों को लिखित में उत्तर देना होगा। खंड ब में 1-1 प्रश्न होगा। जो प्रोजेक्ट वर्क के रूप में होगा। प्रोजेक्ट वर्क भी ऐसा होगा कि बच्चों को कोई मॉडल आदि तैयार नहीं करना होगा। बच्चे घरेलू सामान या घरों में आसानी से उपलब्ध रहने वाली वस्तुओं से इन्हें पूरा कर सकेंगे। परीक्षा की तैयारियों के चलते इस बार शीतकालीन छुट्टियां निरस्त हो गई है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोदसिंह ने आदेश जारी किया है। 26 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद रहे।