Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मामूली सी बात पर पत्नी ने लगा ली फांसी
- मृतका के एक साल की बेटी है
- हाल ही में सागर कोरोना से पाया था मुक्ति
उज्जैन में रविवार को पति की आंखों के सामने ही पत्नी ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली। पति चीखता रहा, पूरी ताकत से दरवाजा तोड़ने की कोशिश करता रहा लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा। पति एक साल की बेटी की दुहाई देता रहा लेकिन पत्नी को बेटी का भी ख्याल नहीं आया। पति के सामने ही दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब तक दरवाजा तोड़कर लोग उसे नीचे उतारते तब तक सांसें थम चुकी थीं। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मामला नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसंत विहार का है। पंजाब नेशनल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर सागर सक्सेना की पत्नी नेहा ने रविवार को कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में जो कहानी सामने आई है वह सभी के लिए सबक लेने वाली है। महज इतनी सी बात पर कि तुम मेरा आजकल ध्यान नहीं रखती हो, इसी बात पर पति-पत्नी में मामूली बहस हो गई। उसके बाद गुस्से में आकर नेहा ने कमरा बंद कर लिया। सागर उसे मनाने गया तो देखा कि कमरा अंदर से बंद है। खिड़की के शीशे से झांककर देखा तो नेहा दुपट्टे से फंदा बना रही थी। फंदा बनाते देख सागर चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर किराएदार भी आ गए। उन्होंने भी काफी समझाने की कोशिश की। लेकिन नेहा किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। इधर, सागर दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन सफल नहीं हुआ। इस बीच नेहा ने फंदा गले में डालकर पंखे से लटक गई। सागर खिड़की से देखता रह गया। एक साल की बेटी की दुहाई देता रहा। किसी तरह से डायनिंग टेबल की कुर्सी से दरवाजा टूटा। नेहा को फंदे से उतारा गया तो उसकी सांसें थम चुकी थीं।
हाल ही में कोरोना निगेटिव हुआ था सागर
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सागर कोरोना पॉजिटिव था। हाल ही में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सागर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही नेहा डिप्रेशन में आ गई थी। बात-बात में गुस्सा हो जाती।
मर्ग कायम कर जांच की जा रही है
मामले की जांच कर रही एसआई चांदनी पाटीदार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।