- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Affordable Houses Named After 37 More Families Living In Kutcha Houses, House Entry In January
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- अब तक प्रकाश नगर और शिवशंकर कॉलोनी के 42 हितग्राहियों की हो चुकी रजिस्ट्री
डोसीगांव में तैयार हो चुके 37 और अफोर्डेबल हाउस (ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स) कच्चे मकानों में रहने वाले 37 परिवारों के नाम हो गए हैं। अभी ये सभी शिवशंकर कॉलोनी की झुग्गी बस्ती में रहते हैं। इस तरह अब तक 42 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मिलने वाले अफोर्डेबल हाउस की रजिस्ट्री हो चुकी है। अगले सप्ताह 10 और की रजिस्ट्री हो जाएगी। स्लाॅट बुक हो चुके हैं। जनवरी में इन सारे परिवारों के साथ गृह-प्रवेश करते ही एक और बड़ी उपलब्धि नगर निगम के नाम हो जाएगी। प्रकाश नगर के पांच परिवारों ने डोसीगांव के अफोर्डेबल में रहना शुरू कर दिया है, ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है। जनवरी में सारे 52 परिवार सरकार की अफोर्डेबल हाउस में निवास करने लगेंगे।
50 और हितग्राहियों के मंजूर हो जाएंगे लोन
डोसीगांव और मुखर्जी नगर में 445 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स लगभग बन तैयार हो चुके हैं। इनमें से 42 की रजिस्ट्री हो चुकी है जबकि शिवशंकर कॉलोनी के ही 50 और हितग्राहियों के लोन प्रकरण अगले सप्ताह मंजूर हो जाएंगे। डीडी पहुंचने के बाद नगर निगम इनकी भी रजिस्ट्री करवा देंगे। इसी तरह जनवरी में 100 अफोर्डेबल हाउस की गरीबों के नाम रजिस्ट्री
हो जाएगी।
फ्लैट्स पहले आओ-पहले पाओ पर मिलेंगे : रेरा का अप्रूवल मिलने के बाद नगर निगम ने डोसीगांव और मुखर्जी नगर में बनकर तैयार हो चुके एलआईजी और एमआईजी फ्लैट्स बेचने की तैयारी भी शुरू कर दी है। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से यह पहले आओ-पहले पाओ आधार पर आवंटित किए जाएंगे।
विधायक ने स्टॉम्प शुल्क भी माफ कराया, 42 गरीब परिवारों के 41 लाख बचे
शहर को झुग्गी मुक्त करने का संकल्प लेकर चल रहे विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के सहयोग से रजिस्ट्री में लगने वाले स्टॉम्प शुल्क भी माफ करवा दिया है। एक ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 7.85 लाख रुपए हैं। 12.5 प्रतिशत स्टॉम्प शुल्क के मान से प्रत्येक की रजिस्ट्री पर हितग्राहियों को लगभग 98125 रुपए खर्च करना पड़ते। इस तरह अब तक हुई 42 रजिस्ट्री फ्री में हो चुकी है। इससे गरीब परिवारों के 41 लाख रुपए बच चुके हैं। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने हर हितग्राही की 10 हजार मार्जिन मनी भर ही रहा है। विधायक काश्यप के प्रयास पर ही पीएनबी ने सारे हितग्राहियों के लोन मंजूर करने की मंजूरी दी है।
पीएमएवाय : फ्लैट्स की स्थिति
डोसी गांव (प्रथम योजना)
{फ्लैट्स : 96 एलआईजी, 396 ईडब्ल्यूएस
{काम : 95 % पूरा
डोसीगांव द्वितीय
{फ्लैट्स : 144 एलआईजी, 196 ईडब्ल्यूएस
{काम : 60 % पूरा
मुखर्जीनगर
{फ्लैट्स : 96 एमआईजी, 36 ईडब्ल्यूएस
{काम : 100 % पूरा
^42 हितग्राहियों की रजिस्ट्री करवाई जा चुकी है। इनमें पांच प्रकाश नगर, जबकि 37 शिवशंकर कॉलोनी के हैं। झुग्गी मुक्त शहर की दिशा में यह बड़ा कदम है। कुल 445 हितग्राहियों को अफोर्डेबल हाउस मिलना है। चेतन्य काश्यप, विधायक
^50 और लोन प्रकरण चल रहे हैं। कुछ ही दिनों में मंजूर हो जाएंगे। इसके बाद उनकी भी रजिस्ट्री कराएंगे। हितग्राहियों की रजिस्ट्री बिलकुल नि:शुल्क हो रही है। सरकार ने स्टॉम्प शुल्क भी माफ कर दिया है। फ्लैट्स भी बन रहे हैं। सुरेश चंद्र व्यास, सिटी इंजीनियर नगर निगम