Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
थाने के सामने विरोध जताते हाथ ठेला व्यापारी।
शहर के मुख्य कटरा बाजार में रविवार दोपहर पुलिस कार्रवाई के विरोध में फुटकर हाथ ठेला व्यापारी यातायात थाने के बाहर एकत्रित हो गए। युवा कांग्रेस नेता व व्यापारियों का कहना था कि पुलिस फुटकर कपड़ा व्यापारियों पर जुर्माने की कार्रवाई बंद करे। उन्हें दुकान लगाने के लिए जगह आवंटित की जाए।
व्यापारी दिन भर में जो दो-पांच सौ रुपए कमाते हैं, वे जुर्माने में पुलिस ले लेती है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कटरा बाजार में फुटपाथ पर लगने वाले फुटकर हाथ ठेला व्यापारियों को पकड़ कर कार्रवाई करती है। कांग्रेस नेता निखिल चौकसे ने बताया, रविवार को भी पुलिस ने 7 कपड़ा व्यापारियों पर कार्रवाई कर उनके ठेले थाने ले आई। इसके विरोध में सभी फुटकर व्यापारी लामबंद हो गए, जो एकत्रित होकर यातायात थाने पहुंचे।
निखिल चौकसे ने बताया, दो दिन पहले भी कांग्रेस ने कलेक्टर को पत्र सौंपकर फुटकर व्यापारियों को जगह आवंटित करने की मांग की थी, जिसमें अप्सरा टॉकीज अंडर ब्रिज के बाजू वाला मैदान या म्युनिसिपल स्कूल के मैदान आवंटित करने के लिए कहा गया था। पत्र में मांग की थी कि जब तक जगह आवंटित नहीं हो जाती, तब तक चालानी कार्रवाई न की जाए। प्रशासन से इस संबंध में बात चल ही रही है, लेकिन रविवार को पुलिस ने फिर कार्रवाई की। हालांकि व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने हाथ ठेला व्यापारियों को छोड़ दिया और प्रशासन से जो बात चल रही है, उससे लिखित में अवगत करने के लिए कहा गया है।