क्रिसमस पर्व: चर्च परिसर में हुए बच्चों के खेलकूद

क्रिसमस पर्व: चर्च परिसर में हुए बच्चों के खेलकूद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिसमस पर्व के अगले दिन यानी शनिवार को फर्स्ट चर्च परिसर में बच्चों के लिए खेलकूद स्पर्धा हुई। इसमें तीन वर्ग के बच्चों को शामिल कर स्पर्धा आयोजित की गई। स्पर्धा में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। शनिवार दोपहर को चर्च परिसर में खेलकूद स्पर्धा में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह स्पर्धा सुरेखा देवराज, सुजाता होमा, हर्षिल वाल्टर्स, मोनू मसीह तथा डायमंड स्वेन द्वारा आयोजित करवाई गई है। रविवार सुबह 9 बजे रविवारीय आराधना होगी तथा दोपहर 2 बजे बड़ों के लिए खेलकूद स्पर्धा होगी।



Source link