टास्क फोर्स समिति की बैठक: मंत्री की चेतावनी के बाद कलेक्टर बना रहे अनुभाग स्तर पर टीम

टास्क फोर्स समिति की बैठक: मंत्री की चेतावनी के बाद कलेक्टर बना रहे अनुभाग स्तर पर टीम


  • Hindi News
  • National
  • After The Minister’s Warning, The Collector Is Making A Team At The Section Level

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अवैध खनन, परिवहन करने वालाें पर कसेगा शिकंजा

जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, ओवरलाेडिंग और खेती के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टर-ट्राॅलियाें से रेत, बजरी, मुरम की चाेरी काे राेकने के लिए अब प्रशासन ने कार्रवाई व सख्ती का निर्णय लिया है। इसके लिए अनुभाग स्तर पर संयुक्त जांच दल बनेगा। नाकाें पर जांच के लिए पुलिस, राजस्व, होमगार्ड व अन्य विभागों के अधिकारियों काे तैनात किया जाएगा। जिससे इस गैर कानूनी काम पर सख्त से राेक लगाई जा सके।

बुधवार देर रात कृषि मंत्री कमल पटेल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की रेस्ट हाउस में बैठक ली थी। इस दाैरान उन्होंने जिले में अवैध खनन, ओवर लाेडिंग, शराब, गांजा व अवैध हथियार विक्रय काे लेकर नाराजगी जताते हुए तुरंत सख्ती से राेक लगाने के निर्देश दिए थे।

शुक्रवार काे भास्कर ने इसका इसका प्रमुखता से प्रकाशन किया था। शनिवार काे कलेक्टर संजय गुप्ता ने जिला स्तरीय टाॅस्क फाेर्स समिति की बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों काे निर्देशित किया कि अवैध डंपर, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई हो।

अनुभाग स्तर पर बनेगी टीम
जिले में हरदा, खिरकिया, टिमरनी तीन सब डिविजन हैं। कलेक्टर ने बताया कि तीनाें अनुभाग स्तरों पर संयुक्त रुप से जांच दल गठित किए जाएंगे। इसके लिए जिला स्तर से आदेश जारी किए जा रहे हैं।

ये टीम रखेंगी निगरानी
अब जिले की रेत खदानाें से रेत व अन्य खनिज लेकर निकलने वाले वाहनाें की बारीकी से जांच की जाएगी। खदानाें से निकले वाहनाें की रायल्टी, ओवरलाेडिंग की जांच व निगरानी के लिए कलेक्टर ने टीमें बनाई हैं। इसमें खनिज जांच उपज चेकिंग नाकाें पर राजस्व, पुलिस होमगार्ड और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहेंगे। जांच नाकाें पर ओवरलाेडिंग व बिना रायल्टी वाले वाहनाें पर कठाेर कार्रवाई की जाएगी।



Source link