Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब बेचने वाला आरोपी।
पांच थानों की पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सट्टा-शराब का अवैध कारोबार करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 74 पाव देशी व 1500 लीटर कच्ची महुआ की शराब व नकदी बरामद की गई।
पहला मामला शाहगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में शराब पकड़ी। वार्ड क्रमांक-8 से पुलिस ने राजेन्द्र पिता मनोहर प्रजापति को 20 पाव देशी अवैध शराब के साथ पकड़ा। तिगौड़ा से मुुन्नी लाल पिता गोरे लाल से 18 पाव अवैध शराब पकड़ी। वहीं, तारपोह से पुलिस ने देशराज पिता चिंखा अहिरवार को 27 पाव अवैध शराब के साथ पकड़ा।
दूसरा मामला बीना थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने चंद्रशेखर वार्ड से महेश पिता बलराम लोधी को 4 लीटर कच्ची महुआ की शराब बेचते पकड़ा। तीसरा मामला आगासौदा का है। यहां पुलिस ने बेलखेड़ी टाडा से महिला गंगाबाई पत्नी दल्ला बंजारा से कच्ची महुआ की 5 लीटर शराब पकड़ी। चौथा मामला बांदरी का है। यहां पुलिस ने कस्बा क्षेत्र से बलदेव पिता रामदयाल प्रजापति को साढ़े 6 लीटर देशी अवैध शराब बेचते पकड़ा। सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।
सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
पुलिस ने दो मामलों में सट्टा खिलाते हुए भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला राहतगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां रामकुमार पिता प्रीतम पटेल को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। आरोपी से 175 रुपए, सट्टा पर्ची व पेन बरामद किया गया है। दूसरा मामला शाहगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां बस स्टैंड से हरिराम पिता पुन्नू रैकवार को सट्टा खिलाते पकड़ा। आरोपी से 305 रुपए व पर्ची बरामद कर गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी पर धारा-4क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है।