इंदौर में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट बढ़ रहा है. (फोटो- AP)
कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण झेल रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के लिए नए साल से पहले ही अच्छी खबर आई है. यहां 50 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीती है.
पिछले 24 घंटे में 4629 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें 293 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54203 हो गया है. मेडीकल बुलेटिन में 4 मरीजों की मौतों की पुष्टि के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 863 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग इंदौर की प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर पूर्णिमा गड़रिया ने बताया कि अब तक जिले में 645947 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें अब तक 54203 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं रविवार को 462 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इसके बाद अब तक जिले में कुल 50113 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
3227 मरीजों का इलाज जारी
इंदौर में फिलहाल 3227 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. उधर क्षेत्रवार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की बात की जाय तो शहर में एक बार फिर सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव केस सुदामा नगर में मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर विजय नगर है, जहां 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसी तरह गुमाश्ता नगर, महालक्ष्मी नगर, राजेंद्र नगर, वैंकटेशधाम में 5-5 पॉजिटिव केस मिले हैं. सुखलिया,नंदा नगर, कलानी नगर, न्यू पलासिया, विध्या नगर, धार कोठी रेसीडेंसी क्षेत्र में 4-4 संक्रमित मरीज मिले हैं. ये अच्छी बात है कि शहर के किसी भी इलाके में संक्रमितों की संख्या दहाई के अंक में नहीं मिली है.