यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से नाराज हुए कमलनाथ, बोले मंच से चला जाऊंगा

यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की नारेबाजी से नाराज हुए कमलनाथ, बोले मंच से चला जाऊंगा


यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन करते पूर्व सीएम कमलनाथ.

यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ( Ex CM Kamal Nath) संबोधित कर रहे थे. तभी कुछ कार्यकर्ता उनके सामने नारेबाजी कर रहे थे, जिससे नाराज होकर कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि शोर-शराबा बंद नहीं कि या तो मैं मंच से चला जाऊंगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 27, 2020, 11:56 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) एकदम से नाराज हो गये और उन्होंने मंच से चले जाने की बात तक कह डाली. कमलनाथ मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान ठीक मंच के सामने कुछ कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे थे. नारेबाजी से नाराज होकर कमलनाथ ने कहा कि कार्यकर्ता से बोलें ये बंद करो वरना मैं जाता हूं. लेकिन इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए तो कमलनाथ ने बोलना शुरू किया.

पीसीसी के सामने यूथ कांग्रेस का युवा शक्ति समागम कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, सुरेश पचौरी, कमलनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. समागम के बाद यूथ कांग्रेस किसान स्वाभिमान पैदल मार्च निकाला. कमलनाथ ने कहा कि मैं भी युवा नेता था. यूथ कांग्रेस से आया था. युवा मप्र, देश का भविष्य हैं.

ये देश मोदी के रास्ते चलेगा, या फिर देश की संस्कृति से चलेगा. देश को जोड़ना कांग्रेस की संस्कृति है. इसी संस्कृति को बचाना है. देश का किसान परेशान है और वह धरने पर बैठा है. युवाओं का रोजगार छीन लिया गया है. युवाओं को सच्चाई दिखाना है. उन्होंने कहा कि शिवराज, नरेंद्र मोदी इवेंट की राजनीति करते हैं. कभी गुरुद्वारे चले जाते हैं. जब चुनाव आता है तो पाकिस्तान, चीन की बात करते हैं.

सीहोर : भाजपा का दो दिवसीय शिविर खत्‍म, 57 जिलाध्यक्षों को दी पार्टी को मजबूत करने की ट्रेनिंगजवान तो बूढों को सलाह देते…

कमलनाथ ने कहा कि आप सबको इतिहास पढ़ना चाहिए. मैंने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी. मैं और संजय गांधी ने मिलकर काम किया है. भोपाल में आप जो हरियाली पेड़ पौधे देखकर रहे हैं वो हमने अपने हाथों से लगाये हैं. हम जब चुनकर आये थे हमसे कहा जाता था कि ये छोकरे कहा से आ गए. आप लोगों को देखकर मुझे अपनी जवानी याद आती है. आज कल के जवान तो बूढों को सलाह देते हैं. वक्त लगातार बदल रहा है. आज हमारा किसान भटक रहा है, युवा भटक रहे हैं. हमारा युवा पढ़ लिख गया, लेकिन अब वो न गाँव का रहा न शहर का. उसे न तो रोजगार मिल रहा न कोई उसकी बात सुन रहा है.

तीन महीने में सरकार को हिलाने का किया दावा
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि युवा कांग्रेस हर वर्ग के साथ है. चुनाव से पहले वादे किये थे वो एक भी पूरे नहीं हुए. भाजपा सरकार लगातार युवाओं से नौकरी छीनने का काम कर रही है. देश को खत्म किया जा रहा है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे.







Source link