Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरदा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सामाजिक सराेकार }15 साल से जारी है मदद, 100 बच्चों काे दी कॉपी अाैर पेन पेंसिल
माैसम सर्द है। चुभने वाली ठंडी हवा चल रही है। रात का तापमान गिरने से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में सुदूर ग्रामीण अंचलों में कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ऐसे हैं, जिनके पास ओढ़ने बिछाने के लिए अच्छे कपड़े भी पर्याप्त नहीं है। ऐसे जरुरतमंद ग्रामीणों की मदद के लिए हरदा से समाजसेवी अनिता अग्रवाल, रेखा पटेल, अनिता सराफ, हीरामणि सराफ, संगीता अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, संतोष अग्रवाल रविवार काे बमनगांव पहुंचे। यहां 200 कंबल, 100 बच्चों काे स्टेशनरी व बिस्किट बांटे।
बच्चाें काे कॉपी व पेन, पेंसिल देकर की मदद
काेराेना के कारण इस साल स्कूल नहीं खुले। ऑनलाइन क्लास में एंड्राइड फाेन की सुविधा नहीं हाेने के कारण गांव के कई बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे बच्चों काे समय-समय पर मदद देने वाले अग्रवाल दंपती ने रविवार काे कॉपी व पेन पेंसिल व बिस्किट बांटे।
गांवों में करेंगे मदद
15 साल से लाेगाें काे हर संभव मदद कर रही अनिता अग्रवाल ने कहा कि वस्त्रदान करना पुण्य का काम है। वे बारिश में नपा के कर्मचारियों व हम्मालों व मजदूरों काे रेनकाेट, जूते-चप्पल उपलब्ध कराती हैं। ठिठुरा देने वाली सर्दी में वे रात में अन्य समाजसेवियों के साथ बस स्टैंड, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर खुले में आकाश के नीचे साेने वाले लाेगाें काे कंबल मुहैया कराती हैं। जिससे वे भी रात में सुकून से साे सकें। इस बार शहर के बजाय उन्होंने गांव में ऐसे लाेगाें के बीच पहुंचने का निर्णय लिया।