IND VS AUS: ऋषभ पंत ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच!
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अकसर उनकी खराब विकेटकीपिंग के लिए ट्रोल किया जाता है और मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन भी उनसे गलती हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 28, 2020, 2:25 PM IST
पंत ने दिया कमिंस को जीवनदान
कमिंस जब 11 रनों के निजी स्कोर पर थे तो अश्विन की गेंद पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन गेंद पंत के दस्तानों पर लगकर निकल गई. हिंदी कमेंट्री कर रहे पूर्व तेज गेंदबाज विवेक राजदान ने पंत की तकनीक पर सवाल खड़े किये. उनके मुताबिक पंत गेंद पिच पर गिरने से पहले ही उठ गए जिसकी वजह से उन्होंने कैच छोड़ दिया.
सबसे ज्यादा कैच टपका चुके हैं पंतवैसे आपको बता दें पंत ने पैट कमिंस का कैच छोड़ते ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो साल 2018 के बाद सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाले विकेटकीपर बन गए. पंत ने साल 2018 की शुरुआत से अबतक कुल 11 कैच छोड़ दिये हैं, जो किसी भी विकेटकीपर के लिए सबसे ज्यादा है. वैसे आपको बता दें पंत ने कुल 85 फीसदी कैच पकड़े भी हैं जो साहा के बराबर है. मतलब पिछले दो सालों में साहा से भी 15 फीसदी गलतियां हुई हैं और इतनी ही गलतियां पंत ने भी की हैं.
IND VS AUS: स्टीव स्मिथ ने किया था खोई ताकत वापस पाने का दावा, बुमराह ने बोल्ड कर उड़ा दी हवा!
मेलबर्न टेस्ट की ही बात करें तो पंत ने कुल 3 कैच लपक लिये हैं. दूसरी पारी में उन्होंने टिम पेन का बेहतरीन कैच लपका. जडेजा की गेंद पर पेन ने कट शॉट खेलने का प्रयास किया था लेकिन गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया इसके बावजूद पंत ने गेंद लपक ली. पंत की विकेटकीपिंग में सुधार तो हुआ है लेकिन अभी उन्हें और मेहनत करनी है.