कांक्षी के दोनों डायरेक्टर पहुंचे जेल: एक साल से बना रहे थे नकली खाद, मोबाइल पर लेते थे ऑर्डर, खितौला से पकड़ा गया दूसरा डायरेक्टर

कांक्षी के दोनों डायरेक्टर पहुंचे जेल: एक साल से बना रहे थे नकली खाद, मोबाइल पर लेते थे ऑर्डर, खितौला से पकड़ा गया दूसरा डायरेक्टर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • For A Year, Fake Manure Was Being Made, Orders Were Used On Mobile, Jabalpur Police Also Arrested Another Director

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ये हुआ था जब्त

  • खजरी-खिरिया बायपास पर नकली खाद के खुलासे के बाद ग्रीन सिटी में मिली थी दूसरी फैक्टरी

खजरी-खिरिया के बाद माढ़ोताल क्षेत्र के ग्रीन सिटी में मिले नकली खाद की दूसरी फैक्टरी के दोनों डायरेक्टरों की रातें जेल में कटेगी। मंगलवार को माढ़ोताल पुलिस ने दूसरे डायरेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों डायरेक्टर मिलकर पिछले एक साल से कांक्षी एग्रो नाम से प्रोडक्ट तैयार करते थे। मोबाइल पर दोनों ऑर्डर लेकर जिले भर में कृषि दुकानों पर सप्लाई करते थे। पुलिस एक डायरेक्टर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

गोदाम में इस तरह भरा मिला था नकली प्रोडक्ट

गोदाम में इस तरह भरा मिला था नकली प्रोडक्ट

40 लाख रुपए का रॉ मटेरियल और प्रोडक्ट मिला था
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को खजरी खिरिया बायपास के पास अमर कृषि फार्म में नकली खाद व कीटनाशक की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। मामले में गिरफ्तार संचालक बीटी तिराहा निवासी मयंक खत्री ने खुलासा किया था कि पूर्व में उसने आठ ड्रम रॉ मटेरियल ग्रीन सिटी निवासी फूल सिंह लोधी को दिया था।

घर में बना रखा था गोरखधंधे का गोदाम

इसके बाद टीम ने उसके घर पर दबिश देकर नीचे बने गोदाम को सील कर दिया था। फूल सिंह को गिरफ्तार कर अगले दिन जेल भेज दिया था। 27 को प्रशासन ने इस सील गोदाम को खोला तो अंदर 40 लाख रुपए कीमत के रॉ मटेरियल और तैयार नकली प्रोडक्ट ब्रांड नेम से मिले थे। इसके बाद जिले की आठ दुकानों को सील किया गया था। इन दुकानों में यहां तैयार नकली खाद व कीटनाशक बेचा जा रहा था।

ये हुआ था जब्त

ये हुआ था जब्त

पूछताछ में सामने आया था दूसरे पार्टनर का नाम
पुलिस पूछताछ में इंदौर की कांक्षी एग्रो के जबलपुर में दूसरे डायरेक्टर खितौला बाजार निवासी राजेश कुमार विश्वकर्मा का नाम सामने आया था। राजेश के साथ मिलकर फूल सिंह लोधी एक वर्ष से नकली खाद बनाने काम कर रहे थे। पुलिस ने राजेश को उसके घर से हिरासत में लेकर थाने आई थी। यहां पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।

जांच में फूल सिंह लोधी के घर में बने गोदाम में मिक्सिंग, मिस ब्रांडिंग कर ब्रांडेड कंपनियों का लेबल लगाकर बेचा जा रहा था। मौके पर धमाका, हरियाली, कांक्षी ब्रांड नेम मिले थे। बडी मात्रा में पैकिंग मटेरियल लेवल/रैपर और ड्रम में काला घोल, बिना लेवल की बॉटल में सामग्री मिली थी।
इन धाराओं में दर्ज है मामला
कांक्षी एग्रो कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार विश्वकर्मा और फूलसिंह लोधी के खिलाफ कीटनाशक अधिनियम की धारा 1986 की धारा 13 (1), उर्वरक नियंत्रण आदेश की धारा 7, 19 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी चूना, डोलोमाइट पाउडर, नमक, कोयला के मिश्रण से नकली खाद बनाते थे। इसी तरह कोयला व सस्ता आयल मिलाकर कीटनाशक तैयार करते थे। 160 से 4800 रुपए कीमत दर्शा कर 70 से 80 प्रतिशत डिस्काउंट देकर सप्लाई करते थे। जबकि उनकी कीमत महज 10 से 50 रुपए पड़ती थी।



Source link