Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- 26 दिसंबर से बिजली की नई दरें लागू होने से बिजली अब पहले से महंगी हो जाएगी
बिजली की नई दरें शनिवार 26 दिसंबर को लागू होने से बिजली अब पहले से महंगी हो गई है। नए साल में लोगों को बिजली के बिल नए टैरिफ के हिसाब से मिलेंगे। विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार से नई दरें लागू कर दी हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रतिमाह 200 यूनिट की खपत पर 30 रुपए ज्यादा देने होंगे।
नए टैरिफ में खपत के हिसाब से अलग-अलग दरें बढ़ाई गई हैं। सबसे अधिक 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि 51 से 150 यूनिट की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता पर की गई है। इसके साथ ही नॉन डोमेस्टिक में फिक्स चार्ज भी 150 रुपए प्रति किलोवॉट से बढ़ाकर 153 रुपए कर दिया है।
बिजली मीटर चार्ज खत्म, अस्थाई की बढ़ी मियाद
आयोग ने बिजली के दामों में वृद्धि भले ही कर दी हो, लेकिन उपभोक्ताओं को मीटर चार्ज में राहत भी दी है। नए टैरिफ में मीटर चार्ज खत्म कर दिया है। अभी तक सिंगल फेस पर 10 रुपए, थ्री फेस पर 25 और 10 किलोवॉट से अधिक के कनेक्शन पर 125 रुपए प्रतिमाह मीटर चार्ज लगता था। अब उपभोक्ताओं को यह नहीं देना होगा। इसके साथ ही अस्थाई कनेक्शन की मियाद एक से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी है।
30 यूनिट की खपत वाले नहीं आएंगे दायरे में
100 वाट लोड तक के प्रतिमाह 30 यूनिट खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर नए टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसके साथ ही निम्न दाब वाले उद्योग, विवाह समारोह, धार्मिक कार्यक्रम के लिए अस्थाई कनेक्शन लेने वालों के लिए टैरिफ में वृद्धि नहीं की गई है। औद्योगिक टैरिफ नहीं बढ़ने से बिजली का व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों पर बिजली बिलों का भार नहीं बढ़ेगा।
जनवरी 21 से मिलेंगे नई दरों के हिसाब से बिल
आयोग ने बिजली दरों में वृद्धि कर नया टैरिफ शनिवार से लागू कर दिया हैं। जनवरी 21 में लोगों को नए टैरिफ के हिसाब से ही बिजली के बिल दिए जाएंगे। मीटर चार्ज खत्म कर दिया है और अस्थाई कनेक्शन की समय-सीमा दो साल बढ़ा दी है।
– सर्वेश शुक्ला, सहायक यंत्री, एमपीईबी