निगम-प्रशासन एक्शन में: जमीन पर कब्जा करने वाला गया जेल, कचरा लेने में लापरवाही करने पर 16 कर्मचारियों का निगम ने काटा एक दिन का वेतन

निगम-प्रशासन एक्शन में: जमीन पर कब्जा करने वाला गया जेल, कचरा लेने में लापरवाही करने पर 16 कर्मचारियों का निगम ने काटा एक दिन का वेतन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Nagar Nigam And Police Joint Action; Land Occupier Sent To Jail, 16 Employees A Day’s Pay Cut

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम के कंट्रोल रूम में जीपीएस से लगातार कर्मचारियों और गाड़ियों की निगरानी होती है।

निगम और प्रशासन की मंगलवार को दो अलग-अलग कार्रवाई देखने को मिली। प्रशासन ने जहां, सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू करते हुए एक कब्जाधारक को जेल भेज दिया। वहीं, स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने में लापरवाही बरतने पर निगम ने 16 कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट दिया।

देपालपुर एसडीएम ने जलालपुरा गांव में एक एकड़ से ज्यादा जमीन पर पर कब्जा कर डेयरी बनाने वाले सुरेंद्रसिंह पिता रामसिंह का जेल वारंट जारी कर 15 जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया है। ग्राम ताजखेड़ी में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

निगम के इन कर्मचारियों का कटा वेतन

प्रभारी दरोगा, सहायक दरोगा, वाहन चालक, वाहन प्रभारी ने नियमित रूप से निगरानी नहीं करने व काम में लापरवाही करने पर राहुल, मुकेश, वीरेंद्र, किशन, सुरेश बरगल, रंजीत कल्याणे, विजय भालेराव, सोनू पथरोड़, आशीष बागरे, सुभाष भैरवे, योगेश बग्गन, कार्तिक राजेश, रवींद्र खोड़े, मुकुल चंदेले, प्रवीण टांक, अनिल तंवर, प्रहलाद, संतोष चौहान पर कार्रवाई करते हुए दिसंबर के एक दिन के वेतन पर रोक लगाई गई।



Source link