भोपाल को सौगात: आर्च ब्रिज और स्मार्ट रोड समेत पांच बड़े प्रोजेक्ट का CM शिवराज ने लोकार्पण किया, बोले- भोपाल को मॉडल शहर बनाना है

भोपाल को सौगात: आर्च ब्रिज और स्मार्ट रोड समेत पांच बड़े प्रोजेक्ट का CM शिवराज ने लोकार्पण किया, बोले- भोपाल को मॉडल शहर बनाना है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Shivraj Singh Chouhan | MP CM Will Inaugurate Bhopal Five Major Projects Including Smart Road And Arch Bridge Today

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

CM शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आज पांच बड़े प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।

  • स्‍मार्ट सिटी परियोजना के तहत 100 करोड़ रुपए से ज्‍यादा लागत से किए गए हैं निर्माण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्मार्ट रोड और आर्च ब्रिज समेत शहर के प्रमुख पांच प्रोजेक्ट का CM शिवराज ने मंगलवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भोपाल मध्य प्रदेश ही नहीं देश का मॉडल शहर बनाना है, ये विकास कार्य उसी तारतम्य में कराए गए हैं। CM ने पांचों प्रोजेक्ट का मौके पर पहुंचकर लोकार्पण किया। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, तमाम मंत्री और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मौजूद रहीं।

आर्च ब्रिज के उद्घाटन पर CM ने कहा कि रानी कमलापति की स्मृति में एक मेला लगाया जाएगा। रानी कमलापति आर्च ब्रिज टेक्नाॅलॉजी का इस्तेमाल करके लाइटिंग लगाई जाएगी, उनकी स्मृति, इतिहास दिखाई दे, ताकि भोपाल दूर से ही दिखाई दे। सीएम ने कहा कि स्वच्छतम राजधानियों में भोपाल का नाम है। इसके लिए सभी को बधाई देता हूं। अब भोपाल के विकास का कोई काम नहीं रुकेगा, यह दोगुनी गति से किया जाएगा। आगामी 5 साल के लिए भी मैंने निर्देश दिए हैं। सारी रुपरेखा जल्द ही हम प्रस्तुत करेंगे।

आर्च ब्रिज का नाम रानी कमलापति के नाम पर किया गया है।

आर्च ब्रिज का नाम रानी कमलापति के नाम पर किया गया है।

इससे पहले उन्होंने स्मार्ट रोड और फिर स्मार्ट पार्क का लोकार्पण किया। इसके बाद जाटखेड़ी स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन और शिरीन नदी पर तैयार एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की शुरुआत की जाएगी। सबसे आखिर में दोपहर 2 बजे से CM ने आर्च ब्रिज का लोकार्पण करने पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री चौहान का संबोधन चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि 100 करोड़ रुपए से अधिक लागत से तैयार किए गए हैं।

उधर, स्मार्ट रोड सड़क के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्रीय विधायक होने के बावजूद कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया। स्मार्ट रोड के उद्घाटन के समय पीसी शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्हें मनाने के लिए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी बैठ गए। कुछ देर बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्मार्ट रोड का उद्घाटन करेंगे।

आर्च ब्रिज, जिससे छोटे तालाब पर गिन्नौरी से किलोल पार्क क्षेत्र को जोड़ा गया है।

आर्च ब्रिज, जिससे छोटे तालाब पर गिन्नौरी से किलोल पार्क क्षेत्र को जोड़ा गया है।

इन प्रोजेक्ट्स की मिलेगी सौगात

स्मार्ट पार्क
भारत माता चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा स्थित स्मार्ट रोड के पास लगभग 7 करोड़ रुपए की लागत से 11 एकड़ में बनाया गया है। पार्क में पहुंचने के लिए 3.6 मीटर चौड़ा पाथवे बनाया है। पार्क के लगभग 24 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में सिटी फॉरेस्ट और साढ़े चार हजार वर्गमीटर का क्षेत्र पार्किंग बनाई गई है।

स्मार्ट रोड
स्मार्ट सिटी कंपनी के पेन सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश की पहली स्मार्ट रोड भारत माता चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा तक बनाई गई है। सड़क की कुल लंबाई 2.2 किमी है। इसकी लागत 43 करोड़ रुपए है। इसके अलावा दो मीटर की यूटीलिटी डक्ट बनाई गई है। सीसीटीवी कैमरे, स्मार्ट पोल, साइकिल ट्रैक व फुटपाथ भी बनाया गया है।

जाटखेड़ी में कचरा ट्रांसफर स्टेशन
स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जाटखेड़ी में कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया है। इसमें ठोस अपशिष्ट निष्पादन के लिए तीन आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। इस कचरा ट्रांसफर स्टेशन से साकेत नगर, शक्ति नगर और बागमुगालिया और आसपास के रहवासियों को फायदा होगा। नवनिर्मित ट्रांसफर स्टेशन में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग किया जाएगा।

रानी कमलापति आर्च ब्रिज
स्मार्ट सिटी कंपनी की पेन सिटी योजना के तहत छोटे तालाब पर गिन्नौरी से किलोल पार्क क्षेत्र को जोड़ने वाले ब्रिज का निर्माण किया गया है। ब्रिज की कुल लंबाई 200 मीटर है। दोनों ही ओर कुल 534 मीटर की अप्रोच रोड बनाई गई है। ब्रिज की चौड़ाई 10.75 मीटर और आर्च की उंचाई 30 मीटर है।

दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स
नगर निगम द्वारा कोहेफिजा शिरीन नदी पर 6.47 करोड़ रुपए की लागत से 05 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं चार इमली क्षेत्र में लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत से 4.5 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है। इन ट्रीटमेंट प्लांट्स के निर्माण से शहर एवं तालाबों को प्रदूषण से मुक्त रखा जा सकेगा।



Source link