न्यू ईयर जश्न पर बंदिशें: जबलपुर में होटल, रेस्त्रां, मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक ही खुल पाएंगे, सामान्य आवाजाही पर लगी रोक हटी

न्यू ईयर जश्न पर बंदिशें: जबलपुर में होटल, रेस्त्रां, मैरिज गार्डन, रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक ही खुल पाएंगे, सामान्य आवाजाही पर लगी रोक हटी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Hotels, Restaurants, Marriage Gardens, Restaurants In Jabalpur Will Be Able To Open Till 10 Pm, Ban On Normal Movement Was Lifted.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होटलों में न्यू ईयर की इस तरह चल रही तैयारी

  • कलेक्टर ने जारी किया आदेश, अन्य सभी प्रतिबंध 23 नवंबर के मुताबिक लागू रहेंगे

– जबलपुर होटल, मॉल, रेस्त्रां, मैरिज गार्डन में हर साल की तरह न्यू ईयर का धूम-धमाका नहीं कर पाएंगे। कोविड गाइडलाइन के मुताबिक कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नगर निगम सीमा में रात 10 से सुबह छह बजे तक सामान्य आवाजाही पर लगी रोक को शिथिल करते हुए हटा लिया है। पर अन्य सभी प्रतिबंधित यथावत 23 नवंबर के मुताबिक लागू रहेंगे।

23 नवंबर के आदेश में साफ था कि रात 10 बजे तक ही होटल, रेस्त्रां, मैरिज गार्डन, मॉल खोले जा सकते हैं। सड़क पर धूम-धड़ाका किया या फिर नशे में बहके तो रात लॉकअप में कटेगी। पूरे शहर में 38 चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। ब्रेथ एनालाइजर से गुरुवार शाम सात बजे से देर रात तीन बजे तक वाहन ड्राइव करने वालों की जांच होगी।

कलेक्टर के आदेश में रात 10 बजे के बाद कोई अनुमति नहीं

DM कर्मवीर शर्मा ने राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा हाल ही में जारी आदेश के अनुपालन में में जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सामान्य आवाजाही पर लगाई गई रोक को शिथिल कर दिया है। इस आदेश को बुधवार देर रात ही तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

कलेक्टर द्वारा जारी किया गया ओदश पत्र

कलेक्टर द्वारा जारी किया गया ओदश पत्र

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में 23 नवंबर को जारी आदेश की कंडिका-4 में किये गये इस संशोधन के अलावा शेष सभी प्रतिबंध यथावत जारी रहेंगे। 23 नवंबर को जारी आदेश में एक संशोधन 07 दिसंबर को हुआ था, जिसमें शहरी क्षेत्र की दुकानों, होटल, रेस्त्रां, मॉल, बारातघर, मैरिज गार्डन आदि को रात 10 बजे तक संचालित करने का आदेश जोड़ा गया था।
23 नवंबर को ये आदेश हुआ था जारी

  • शादी-बारात के लिए 200 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते।
  • बारात में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
  • जुलूस, चल समारोह, रैली सभी प्रतिबंधित रहेंगी
  • अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • घर से निकलने वालों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा
  • दुकान व प्रतिष्ठान में बिना मास्क कोई सामान न देने का आदेश है
  • दुकानों में सैनिटाइजर रखना, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है
  • उल्लंघन पर व्यक्ति पर 100 रुपए और दुकानदार पर 500 रुपए

इधर, हाेटलों में इंट्री फीस के साथ चल रही तैयारी
कलेक्टर ने अपने आदेश में भले ही न्यू ईयर को लेकर अस्पष्ट आदेश जारी किया हो, लेकिन शहर के अधिकतम होटलों में न्यू ईयर पार्टी को लेकर तैयारी चल रही है। शहर के सी-रॉक, प्रिंस विराज, विजन महल, सेफ रसोई, समदड़ियां, सहित अधिकतर में इंट्री फीस तक ली जा रही है। कहीं कपल के लिए 1500 तो तीन गर्ल व ब्वाय के लिए 1800 रुपए में इंट्री फीस तय की गई है। यहां डीजे से लेकर संगीत के आयोजन रखे गए हैं।

सूत्रों की मानें तो इसके लिए अलग से आदेश देकर ऐसा कराया जा रहा है। संचालकों को बोला गया है कि वे अपनी क्षमता के आधे लोगों को ही प्रवेश देंगे, लेकिन इसकी निगरानी कैसे होगी, इसके लिए कोई नियम नहीं तय किया गया है। एसपी सिटी अमित कुमार के मुताबिक वे तो आदेश के क्रम में 10.30 बजे बंद कराएंगे। एडीएम या एसडीएम से अलग आदेश लेने वाले को ही इसमें छूट रहेगी।

इस तरह होटलों में हो रही बुकिंग

इस तरह होटलों में हो रही बुकिंग

थाना स्तर पर होटल, रेस्त्रां, बारात घर संचालकों की बैठक
थाने स्तर पर सभी होटल, रेस्त्रां, बारात घर, मैरिज गार्डन आदि संचालकों की बैठक आयोजित कराई गई। इसमें साफ निर्देश दिए गए कि अलग से आदेश लेकर न्यू ईयर का जश्न मनाने वालों को भी रात 12.30 बजे कार्यक्रम बंद करने होंगे। अपनी क्षमता से आधा ही लोगों को प्रवेश देंगे। कोविड गाइडलाइन, दो गज की दूरी का पालन कराना होगा। इसकी जवाबदारी संचालक की होगी। पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करानी होगी और इसकी एक प्रति थाने में देना होगा।
इन टूरिस्ट प्लेस पर भी पुलिस रहेगी चौकस
नए साल के पहले दिन जिले के भेड़ाघाट, बरगी डेम, भदभदा, खंदारी, बगदरी फॉल, डुमना नेचर पार्क, भंवरताल, ग्वारीघाट, तिलवारा, कचनार सिटी सहित अन्य टूरिस्ट प्लेस पर लोग बड़ी संख्या में जाते हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इन स्थलों पर पुलिस तैनात करने का निर्देश दया है। थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक टीम अलग से बनाई गई है, जो मौके पर तैनात रहेगी। ताकि कोई हादसा या अन्य घटनाएं न हो सके।

भेड़ाघाट सहित टूरिस्ट प्लेटस पर एक जनवरी को रहेगी भीड़

भेड़ाघाट सहित टूरिस्ट प्लेटस पर एक जनवरी को रहेगी भीड़

38 चैकिंग प्वाइंट बनाए गए
पूरे शहर में 38 चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। हर प्वाइंट पर ट्रैफिक सहित 10-10 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। गुरुवार शाम सात बजे से रात दो बजे तक स्टॉपर लगाकर चैकिंग होगी। नशे में वाहन चलाने वालों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर वैधानिक कार्रवाई और जुर्माना किया जाएगा। शहर के 21 थाना मोबाइल के अलावा 21 FRV और 21 अतिरिक्त मोबाइल पार्टी शहर में लगातार गश्त करेगी। यदि कहीं कोई घटना हुआ तो एक कॉल पर आसपास के टीम पहुंचेगी। रफ ड्राइव करने वाले और हुड़दंग मचाने वालों को रात भर लॉकअप में रहना पड़ सकता है।



Source link