बांग्‍लादेश दौरे के लिए वेस्‍टइंडीज टीम की घोषणा, 12 खिलाड़ियों ने किया जाने से मना

बांग्‍लादेश दौरे के लिए वेस्‍टइंडीज टीम की घोषणा, 12 खिलाड़ियों ने किया जाने से मना


नई दिल्‍ली. वेस्‍टइंडीज टीम (West Indies Team) को अगले महीने तीन वनडे और दो टेस्‍ट मैचों के लिए बांग्‍लादेश का दौरा करना है. कैरेबियाई टीम का यह दौरा 20 जनवरी से वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा, जो फरवरी तक चलेगा. टीम 10 जनवरी को बांग्‍लादेश पहुंचेगी. इस दौरे के लिए वेस्‍टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस टीम में जेसन होल्‍डर, कायरन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, शेल्‍डन कॉटरेल जैसे स्‍टार खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. दरअसल निजी कारणों के चलते कुल 12 कैरेबियाई खिलाड़ी बांग्‍लादेश दौरे के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं. बड़े खिलाड़ियों के इस दौरे पर मौजूद न रहने से कहीं न कहीं इस दौरे की चमक भी फीकी पड़ गई है.

सीडब्‍ल्‍यूआई के अनुसार जेसन होल्‍डर, कायरन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्‍स, रोस्‍टन चेस, शेल्‍डन कॉटरेल, एविन लुइस, शाई होप, शिमरॉन हेटमायर और निकोल्‍स पूरन ने कोविड 19 से संबंधित चिंताओं के कारण और फैबियन एलन औ शेन डॉरिच निजी कारणों के चलते इस दौरे पर नहीं जा रहे हैं. टेस्‍ट टीम की अगुआई अब क्रेग ब्रेथवेट करेंगे, जबकि ब्‍लैकवुड उपकप्‍तान होंगे. जेसन मोहम्‍मद वेस्‍टइंडीज वनडे टीम की अगुआई करेंगे. वहीं सुनील एम्ब्रिस को उपकप्‍तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : 

IND vs AUS: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला होगा पिंक टेस्‍टऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने की कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ, सुनील गावस्कर बोले-यह देखकर खुशी हुई

ये है पूरा शेड्यूल

20 जनवरी: पहला वनडे, ढाका
22 जनवरी: दूसरा वनडे, ढाका

25 जनवरी: तीसरा वनडे, चटगांव
28 से 31 जनवरी: चार दिवसीय वॉर्म अप मैच, चटगांव
3 से 7 फरवरी: पहला टेस्‍ट, चटगांव
11 से 15 फरवरी: दूसरा टेस्‍ट, ढाका

वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट टीम: क्रेग ब्रेथेवट, जेर्मेन ब्‍लैकवुड, बोनर, जॉन कैंपबेल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डी सिल्‍वा, शेनॉन गेबियल, केवेम हॉग, बल्‍जारी जोसेफ, काइल मेयर, शाइनी मोसेल, परमोल, केमार रोच, रेमन रिफर और जोमेल वार्रिकॉन

वेस्‍टइंडीज वनडे टीम: जेसन मोहम्‍मद,सुनील एम्ब्रिस, बोनर, जोशुआ डी सिल्‍वा, जेहमर हैमिल्‍टन, केमार होल्‍डर, अकील होसैन, अल्‍जारी जोसेफ, काइल मेयर, आंद्रे मैकार्थी, कजर्न ओटले, रॉमन पॉवेल, रेमन रेफर, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्‍श जूनियर





Source link