व्यवस्था: खनिज चाैकी पर 24 घंटे हाेगी जांच, एसडीएम एसडीओपी और तहसीलदार करेंगे सुपरविजन

व्यवस्था: खनिज चाैकी पर 24 घंटे हाेगी जांच, एसडीएम एसडीओपी और तहसीलदार करेंगे सुपरविजन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • रेत, गिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए बनी 4 चौकियां

रेत, गिट्टी का अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए अब 4 जांच चौकियां बनाकर संयुक्त दल में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ टीआई काे भी तैनात किया है। ये दल चौबीसों घंटे और सातों दिन रेत, गिट्टी सहित खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच करेंगे। इसके लिए यहां से गुजरने वाले हर वाहन की राॅयल्टी और टीपी की जांच की जाएगी। बिना राॅयल्टी के खनिज परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बनाई गई 4 चौकियों पर पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग के संयुक्त दल को तीन-तीन शिफ्ट में तैनात किया गया है। संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम, एसडीओपी और जिला खनिज अधिकारी इन जांच चाैकियाेें का सुपरविजन करेंगे। कलेक्टर धनंजय सिंह ने पुलिस, राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों को खनिज से भरा कोई भी वाहन बिना राॅयल्टी के मिलने पर उसे मौके पर ही कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।

भाेपाल तिराहे पर इनकाे किया तैनात
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक निधि चाैकसे तहसीलदार, टीआई हेमंत श्रीवास्तव, कृष्णकांत परस्ते खनिज सर्वेयर, शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक शैलेंद्र बडाेनिया तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर देहात, अर्चना ताम्रकार खनिज निरीक्षक, रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक मृगेंद्र सिसाेदिया नायब तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर, पुष्पेंद्र त्रिपाठी खनिज निरीक्षक

नसीराबाद पर इनकी रहेगी ड्यूटी
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक आलाेक पारे तहसीलदार, टीआई आशीष पंवार, केपी तिवारी खनिज निगम शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक अतुल श्रीवास्तव नायाब तहसीलदार,सब इंस्पेक्टर , हेमंत राज सिपाही खनिज, रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक राम किशाेर झरबडे नायाब तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर, नरेश शुक्ला खनिज निगम

पगढ़ाल टाेल नाका ये अधिकारी करेंगे जांच
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक महीमा मिश्रा नायाब तहसीलदार, टीआई सुनील घावरी, पीके घाबाई खनिज निगम, शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक दिनेश सांवले तहसीलदार,सब इंस्पेक्टर , शशि तिवारी खनिज निगम, रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक नीलेश पटेल नायाब तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर, सीएम साहू खनिज निगम

मल्हनवाड़ा पर ये अधिकारी रहेंगे तैनात
सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वंदना सिंह नायाब तहसीलदार, टीआई अनूप नैन, सत्येंद्र सिंह बघेल खनिज निगम, शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक राजीव कहार तहसीलदार, सब इंस्पेक्टर, रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक सब इंस्पेक्टर, नरेंद्र इवने राजस्व निरीक्षक।



Source link