सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे की प्रशंसा की है. (फोटो- @SGanguly99)
मेलबर्न में टीम इंडिया (Team India) की ऐतिसाहिक जीत पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और भारतीय टीम की प्रशंसा की है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 10:59 AM IST
सौरव गांगुली ने देर रात ट्वीट किया, “एमसीजी में स्पेशल जीत. भारत यहां खेलना पसंद करता है. शाबाश अजिंक्य रहाणे. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन सहित सभी को बधाई. अगले दो मैचों के लिए शुभकामनाएं.”
सामूहिक प्रयास से मिली टीम इंडिया को जीत
मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत भारतीय टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है. कप्तान अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल के शानदार खेल की बदौलत भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी करने में सफल रहा.भारतीय टीम ने बुमराह, अश्विन और सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 195 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद रहाणे ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा ऑलराउंडर जडेजा ने 57 रन और शुभमन गिल ने 45 रन बनाए. भारत पहली पारी में 326 रन बनाने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला होगा पिंक टेस्ट
दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 200 रनों पर समेट दिया. भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने नाबाद 35 और रहाणे नाबाद 27 रन बनाए. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह जबकि अश्विन और सिराज ने पांच-पांच विकेट लिया. वहीं अर्धशतक जड़ने वाले जडेजा भी तीन विकेट लेने में सफल रहे.