IND vs AUS: अश्विन के सामने घुटने टेकने के बाद बोले स्मिथ, मैंने ही दिया हावी होने का मौका

IND vs AUS: अश्विन के सामने घुटने टेकने के बाद बोले स्मिथ, मैंने ही दिया हावी होने का मौका


अश्विन ने स्मिथ पर दोनों मैचों में दबाव बनाकर रखा था

पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में आर अ‍श्विन ने स्‍टीव स्मिथ को एक रन पर ही आउट कर दिया था. दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में अश्विन ने उन्‍हें डक कर दिया था


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 30, 2020, 9:03 AM IST

नई दिल्‍ली. मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith) की भारत के स्‍टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) के सामने पिछले दो टेस्‍ट मैचों में एक भी न चली. अश्विन ने स्मिथ को पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 1 रन और दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में डक कर दिया. स्मिथ दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ खासकर अश्विन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए. उन्‍होंने चार पारियों में महज 10 रन ही बनाए. मेलबर्न में भारत के हाथों 8 विकेट से दूसरा टेस्‍ट गंवाने के बाद स्मिथ ने स्‍वीकार किया कि उन्‍होंने ही भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को हावी होने का मौका दिया था. उन्‍होंने कहा कि इससे पहले उन्‍होंने अपने करियर में किसी स्पिनर को ऐसा करने का मौका नहीं दिया.

स्मिथ ने सेन रेडियो से बातचीत में कहा कि वह अश्विन को उतने अच्‍छे से नहीं खेल पाए, जितने अच्‍छे से उन्‍हें खेलना चाहिए था. उन्‍हें अश्विन पर दबाव बनाना चाहिए था. मेलबर्न टेस्‍ट की पहली पारी में स्मिथ अश्विन की गेंद पर डक हुए और दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने उन्‍हें 8 रन पर बोल्‍ड कर दिया.

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: 5 गेंदबाजों के साथ तीसरे टेस्‍ट में उतरेगा भारत, रोहित शर्मा को लेकर कोच शास्‍त्री ने कही बड़ी बातIND vs AUS: मेलबर्न की ऐतिहासिक जीत के बाद अश्विन की पत्‍नी ने पति को लेकर किया बड़ा खुलासा

स्मिथ ने कहा कि मैंने अश्विन को हावी होने का मौका दिया. ऐसा मैंने अपने करियर में किसी स्पिनर को नहीं करने दिया. लंबी पारी खेलने को बेकरार स्मिथ ने कहा कि मुझे आत्‍मविश्‍वास के साथ अपना स्‍वभाविक खेल खेलना होगा.

मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं. जो काफी जरूरी है. इस साल की मैंने सबसे लंबी पारी महज 64 गेंदों की ही खेली है, जो वनडे मैच में थी. ऑस्‍ट्रेलियाई विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ने कहा कि नेट्स पर कितनी ही बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास कर लो, मगर मैदान पर बात ही अलग होती है. मैं मैदान पर लय हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. उन्‍होंने कहा कि यह उतना आसान नहीं है. खासकर किसी टेस्‍ट में बेहतरीन विरोधी गेंदबाजों के सामने.








Source link