पत्नी प्रीति के साथ अश्विन (फोटो क्रेडिट: आर अश्विन इंस्टाग्राम )
आर अश्विन ने मेलबर्न में मिली जीत के बाद एक तस्वीर शेयर करके टीम को बधाई दी. इस ट्वीट पर उनकी पत्नी ने उन्हें लेकर खुलासा किया
- News18Hindi
- Last Updated:
December 30, 2020, 7:36 AM IST
जीत के बाद अश्विन ने रहाणे, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और रवींद्र जडेजा के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर कर टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेलने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की खासकर तारीफ की. उनके इस ट्वीट पर 34 साल की प्रीति ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और साथ ही खुलासा किया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने के बाद जितने खुश अश्विन है, उन्होंने कैसे आज तक उन्हें इतना खुश नहीं देखा.
प्रीति ने लिखा कि बहुत सी जीत के बाद और जिसमें वह खेलते हैं, हर टेस्ट के बाद मैंने अश्विन को देखा और उनसे बात की है. मगर इन 10 वर्षों में मैंने उन्हें कभी आंखों में खुशी के साथ इतना खुश, संतुष्ट और हल्का नहीं देखा (क्या मैं कह सकती हूं?).यह भी पढ़ें :
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने की कप्तान अजिंक्य रहाणे की तारीफ, सुनील गावस्कर बोले-यह देखकर खुशी हुई
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला होगा पिंक टेस्ट
अब टीम इंडिया की नजर 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में बढ़त हासिल करने पर है. इसके बाद सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 15 से 19 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. मेलबर्न में मिली जीत के बावजूद दर्शकों को तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया में बदलाव नजर आ सकता है. रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है.