झुग्गी बस्ती: अर्जुन नगर वालों को हटाने के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन

झुग्गी बस्ती: अर्जुन नगर वालों को हटाने के विरोध में कांग्रेस का मौन प्रदर्शन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जुननगर झुग्गी बस्ती के रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने गांधी उद्यान में गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया का कहना है 2000 में प्रशासन ने सुभाष नगर, पोलो ग्राउंड, फ्रीगंज की बस्ती वालों को यहां ले जाकर बसाया था। 2013 में तत्कालीन कलेक्टर ने भी यहां कुछ झुग्गी वासियों को शिफ्ट कर पट्टे वितरित किए थे। अब एक तरफ भाजपा सरकार गरीबों को आवास देने की बात कर रही है। दूसरी तरफ गरीबों के मकान हटाने की तैयारी कर रही है। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे तक झुग्गी बस्ती वालों के साथ प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसडीएम अभिषेक गेहलोत को ज्ञापन दिया। रजनीकांत व्यास, झुग्गी प्रकोष्ठ अध्यक्ष निरंजन चौहान, चंद्रप्रकाश पुरोहित, फैय्याज मंसूरी, वहीद शेरानी, जितेंद्र हाडा, कैलाश सोलंकी, अफजल नेता आदि उपस्थित रहे।



Source link