न्यू इयर पार्टी: भोपाल में शुरू हुआ जश्न , 12:30 तक मनेगी शहर के अलग-अलग होटल्स और क्लब्स में पार्टी

न्यू इयर पार्टी: भोपाल में शुरू हुआ जश्न , 12:30 तक मनेगी शहर के अलग-अलग होटल्स और क्लब्स में पार्टी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Excise Department’s Crackdown On Illegal Liquor In The New Year Tightens Its Grip On Liquor Mafia

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पिचर्स क्लब में न्यू इयर पार्टी सेलिब्रेशन।

कोरोनाकाल में भी नए साल का सुरूर लोगों पर छाया हुआ है। डर और सुरक्षा के बीच जीवन की आपाधापी के साथ नए साल के जश्न की पार्टी गुरुवार को भोपाल में शुरू हुई। कोरोना और पार्टी की गाइडलाइन के साथ पार्टी का दौर भोपाल में शुरू हुआ।

द पिचर्स क्लब में गुरुवार को न्यू इयर पार्टी सेलिब्रेट की गई। डीजे की धुन पर यंगस्टर्स जमकर थिरके। कोई कहे कहता रहे…चार बज गए, लेकिन पार्टी अभी बाकी जैसे गीतों पर यंगस्टर्स ने खूब एंजॉय किया। सभी ने 2020 को बाय बाय और 2021 का वेलकम अपने अंदाज में पार्टी सेलिब्रेट करके किया।

डीजे के धुन थिरकते युवा।

डीजे के धुन थिरकते युवा।

द पिचर्स के मैनेजर ने बताया कि प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के साथ न्यू ईयर पार्टी आयोजित की जा रही है। गेस्ट की थर्मल स्कैनिंग के साथ मास्क के साथ सैनिटाइज के बाद ही एंट्री दी जा रही है।



Source link