- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- On Being Asked To Remove The Car, The Youths Beat The Student With The Butt Of The Gun, The Car Broke.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- गोविंदपुरी के होटल मोजाइक में रात 1 बजे की घटना
- विश्वविद्यालय पुलिस ने किया मामला दर्ज
दोस्त के बर्थडे का जश्न मनाने आए छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। छात्र ने युवकों से सिर्फ उनकी कार हटाने के लिए कहा था। इस पर युवकों ने छात्र पर बंदूक के बट से हमला कर दिया। पीट-पीटकर घायल कर दिया। जब छात्र का दोस्त बचाने आया तो उसे भी पीटा। कार भी फोड़ दी गई। घटना गोविंदपुरी के होटल मोजाइक में रात 1 बजे की है। गुरुवार दोपहर घायल छात्र और उसके दोस्त का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल हमलावर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय कुनाल पुत्र किशोर सिंह तोमर छात्र है। वह आईपीएस कॉलेज से बी-फार्मा कर रहा है। छात्र अपने दोस्त रविन्द्र यादव के साथ गोविंदपुरी के होटल मोजाइक में चल रही रघुवीर यादव की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था। जश्न के दौरान कार से कुछ सामान निकालने वह पार्किंग में पहुंचे। यहां उनकी गाड़ी के आगे दो कार लगी थीं। जिस कारण उनकी गाड़ी की डिक्की नहीं खुल पा रही थी। इस पर कुनाल ने आगे खड़े युवक पिंटो पार्क निवासी रोहित गुर्जर से गाड़ी हटाने के लिए कहा। इसी बात पर वह गालियां देने लगा। कुनाल ने विरोध किया तो रोहित और उसके साथी सतेन्द्र गुर्जर, प्रिंस पाठक व एक अन्य अपनी कार क्रमांक एमपी 07 सीजी 1019 व स्कॉर्पियो कार क्रमांक एमपी 30 सी 4616 से बंदूक निकालकर उसके पास पहुंचे। उसके सिर और चेहरे पर बंदूक के बट से हमला कर दिया। दोस्त रविन्द्र भी उसे बचाने आया तो उस पर भी युवकों ने हमला कर दिया। कुछ ही देर में पार्टी में खलल पड़ गया। मारपीट करने के बाद हाथों में हथियार लहराते हुए हमलावर फरार हो गए। घायल रात को पुलिस के पास पहुंचे। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने घायलों का गुरुवार को मेडिकल कराया है। साथ ही आरोपी रोहित गुर्जर, सतेन्द्र गुर्जर, प्रिंस पाठक सहित चार पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस निकलवाएगी फुटेज
होटल की पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे होने का पता पुलिस को लगा है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस होटल से लेकर पार्किंग तक सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी। साथ ही रात को यहां किस तरह की पार्टी चल रही थी यह भी जांच की जा रही है।