बेन स्टोक्स ने दशक की टेस्ट टीम कैप पर उठाया सवाल, आईसीसी ने मांगी माफी! जानें पूरा माजरा

बेन स्टोक्स ने दशक की टेस्ट टीम कैप पर उठाया सवाल, आईसीसी ने मांगी माफी! जानें पूरा माजरा


बेन स्टोक्स को आईसीसी की दशक की वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया है. (फोटो साभार-@stokesy)

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने आईसीसी (ICC) के दशक की टेस्ट टीम कैप पर सवाल उठाया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 31, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स पिछले एक दशक के सबसे प्रभावी ऑलराउंडर हैं. हाल में उन्हें आईसीसी ने सम्मानित भी किया है. स्टोक्स को आईसीसी की दशक की वनडे टीम और दशक की टेस्ट टीम में चुना गया है. आईसीसी की दशक की टेस्ट टीम में स्टोक्स हमवतन खिलाड़ी एलिस्टर कुक, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के साथ शामिल हैं जबकि वनडे टीम में जगह पाने वाले वह इंग्लैंड के इकलौते खिलाड़ी हैं.

वनडे और टेस्ट टीम का कैप मिलने पर स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर आईसीसी का शुक्रिया अदा किया है. हालांकि स्टोक्स ने क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहनी जाने वाली ‘बैगी ग्रीन’ की तरह दशक की टेस्ट टीम का कैप मिलने पर चुटकी भी ली है.

स्टोक्स ने दोनों कैप की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘इन दोनों कैप पर बहुत गर्व है, उनमें से एक सही नहीं लगता है, यह थोड़ा बैगी और ग्रीन है. धन्यवाद आईसीसी.’ आईसीसी ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, सॉरी बेन स्टोक्स!

न्यूजीलैंड में जन्मे बेन स्टोक्स इस दशक में क्रिकेट के मैदान पर बड़े उलटफेर करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 67 टेस्ट मैच में 37.84 की औसत से 4428 रन बनाए हैं और 158 विकेट चटकाया है. वनडे में उनके नाम 95 मैचों में 2682 रन और 70 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:

ICC Test Rankings: केन विलियमसन बने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, स्टीव स्मिथ को हुआ बड़ा नुकसान, देखें लिस्ट

IND vs AUS: पूर्व मुख्‍य चयनकर्ता प्रसाद ने रोहित शर्मा पर दिया बड़ा बयान, ओपनिंग को लेकर कही ये बात

पिछले साल स्टोक्स ने वर्ल्ड कप फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी जिसकी बदौलत इंग्लैंड पहली बार यह खिताब जीतने में सफल रहा. इसके बाद उन्होंने एशेज सीरीज में हेडिंग्ले में अपनी मैच विजेता पारी के साथ इंग्लैंड को नाटकीय परिस्थितियों में जीत दिलाई.








Source link