क्राइम: बहला फुसलाकर कर दो माह से कर रहा था किशोरी का शारीरिक शोषण

क्राइम: बहला फुसलाकर कर दो माह से कर रहा था किशोरी का शारीरिक शोषण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

शाहजहांनाबाद इलाके में एक 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

आरोपी दो महीने से नाबालिग का शारीरिक शोषण कर रहा था।थाना प्रभारी जहीर खान के मुताबिक किशोरी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। वह अपनी मां और भाई-बहनों समेत सौतेले पिता के साथ रहती है। पिता प्राइवेट काम करते हैं।

गत 28 दिसंबर को घर में शादी को लेकर कोई बात चली तो किशोरी नाराज होकर घर से चली गई। तलाश करने के दौरान शुक्रवार को वह मोहल्ले में रहने वाले साहिल उर्फ समीर नामक युवक के यहां मिली। परिजनों ने उसे घर ले जाने का प्रयास किया तो उसने जाने से मना कर दिया।

परिजनों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को लेकर थाने आई। यहां काउंसलिंग करने पर किशोरी ने बताया कि दो महीने पहले साहिल बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ लेकर गया और शारीरिक संबंध बनाए। घर से निकलने के बाद भी वह उसी के साथ रह रही थी। पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।



Source link