तीन हादसे: ट्रक की टक्कर से बालक व ऑटो की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, नववर्ष पर कुंडलपुर जा रहे परिवार की कार भी पोल से टकराई

तीन हादसे: ट्रक की टक्कर से बालक व ऑटो की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, नववर्ष पर कुंडलपुर जा रहे परिवार की कार भी पोल से टकराई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Two Bike Riders Injured Due To Collision Of Truck And Child With Auto Collision, Family Car Going To Kundalpur On New Year Also Hit The Pole

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

  • बीती रात से अब तक हुए तीन हादसे, शुक्र है किसी की जान नहीं गई
  • नए साल पर मंदिर जाते समय बाइक सवार हुए हादसे का शिकार

दमोह जिले में अलग-अलग स्थानों पर बीती रात से अब तक तीन हादसे हो चुके हैं, लेकिन शुक्र है कि इनमें कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की वजह से एक बालक सहित तीन लोग घायल जरूर हुए हैं। पहला मामला बीती रात का है। दमोह के कुम्हारी थाना क्षेत्र के पटेरा रोड पर एक ट्रक चालक ने साइकिल चला रहे बच्चे को टक्कर मार दी। जिसमें बालक को हल्की चोटें आई हैं।

फोटो - ट्रक की टक्कर से घायल हुआ 13 वर्षीय बालक

फोटो – ट्रक की टक्कर से घायल हुआ 13 वर्षीय बालक

पुलिस के अनुसार हेमंत पिता बद्री यादव 13 साइकिल चलाते समय ट्रक की टक्कर से घायल हो गया। ट्रक क्रमांक यूपी 93 सीटी 2471 को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब्त कर लिया। चालक चतुर्भुज कुशवाहा को हिरासत में लिया है। मामले की जांच चल रही है।

क्रॉसिंग के दौरान ऑटो और बाइक की टक्कर

दमोह के देहात थाना क्षेत्र के किशुनगंज गांव के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार किशुनगंज निवासी छोटू पिता अनंदी साहू 20 एवं गुंटू पिता काशीराम पटेल बाइक से शुक्रवार दोपहर बलखंडन माता मंदिर जा रहे थे। गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो की क्रासिंग के दौरान टक्कर होने से दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फोट - ऑटो की टक्कर के बाद अस्पताल में भर्ती दोनों घायल।

फोट – ऑटो की टक्कर के बाद अस्पताल में भर्ती दोनों घायल।

कुंडलपुर जा रहा वाहन खंभे से टकराया

नववर्ष पर शुक्रवार को कुंडलपुर जा रहे परिवार का चार पहिया वाहन कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाशंकर धाम के पास एक विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही विद्युत पोल टेड़ा हो गया। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कोतवाली लाया गया। जानकारी अनुसार नववर्ष पर सागर से युवक चार पहिया वाहन से कुंडलपुर जा रहे थे जो जटाशंकर गेट के पास पोल से टकरा गया। वाहन क्रमांक एमपी 15 सीसी 1647 सागर निवासी रूपचंद जैन के नाम से परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।

फोटो - कार की टक्कर से टेड़ा हुआ विद्युत पोल।

फोटो – कार की टक्कर से टेड़ा हुआ विद्युत पोल।



Source link