सड़क हादसा: ऑटो और बाइक भिड़े, दो घायल, ट्रक की टक्कर से बालक घायल

सड़क हादसा: ऑटो और बाइक भिड़े, दो घायल, ट्रक की टक्कर से बालक घायल


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • नए साल पर मंदिर जाते समय बाइक सवार हुए घायल

देहात थाना क्षेत्र के किशुनगंज गांव के पास ऑटो की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। कुम्हारी थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक बालक घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी अनुसार किशुनगंज निवासी छोटू पिता आनंदी साहू 20 एवं गुंटू पिता काशीराम पटेल बाइक से शुक्रवार की दोपहर बलखंडन माता मंदिर जा रहे थे, गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो की क्रासिंग के दौरान टक्कर होने से घायल हो गए। बीती रात कुम्हारी थाना क्षेत्र के पटेरा रोड पर हेमंत पिता बद्री यादव 13 साइकिल चलाते समय ट्रक की टक्कर से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार ट्रक नंबर यूपी 93 सीटी 2471 की टक्कर से बालक घायल होना बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक चतुर्भुज कुशवाहा को भी हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

कुंडलपुर जा रहा वाहन खंभे से टकराया: नववर्ष पर शुक्रवार को कुंडलपुर जा रहे परिवार का चार पहिया वाहन कोतवाली थाना क्षेत्र के जटाशंकर धाम के पास एक विद्युत पोल से टकरा गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही विद्युत पोल टेड़ा हो गया।

गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कोतवाली लाया गया। जानकारी अनुसार नववर्ष पर सागर से युवक चार पहिया वाहन से कुंडलपुर जा रहे थे, जो जटाशंकर गेट के पास पोल से टकरा गया। पुलिस के अनुसार वाहन नंबर एमपी 15 सीसी 1647 सागर निवासी रूपचंद जैन के नाम से परिवहन कार्यालय में रजिस्टर्ड है। वाहन को कोतवाली लाया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं।



Source link