Bhopal: IAS मसूद अख्तर की कोरोना से मौत, 3 दिन पहले रिपोर्ट आई थी निगेटिव

Bhopal: IAS मसूद अख्तर की कोरोना से मौत, 3 दिन पहले रिपोर्ट आई थी निगेटिव


स्व. अख्तर लंबे समय से निजी अस्पताल में भर्ती थे.

स्व. अख्तर एक निजी अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे. उन्हें लंग्स इंफेक्शन था और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. हालांकि, निधन से तीन दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गई थी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 2, 2021, 12:04 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश गृह विभाग में सचिव IAS मसूद अख्तर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. शुक्रवार सुबह उन्हें सुबह 8 बजे हार्ट अटैक आया, लेकिन वेंटिलेटर पर ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. स्व. अख्तर एक निजी अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे. उन्हें लंग्स इंफेक्शन था और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी. हालांकि, निधन से तीन दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गई थी.

जानकारी के मुताबिक स्व. आईएएस छतरपुर और सीधी के कलेक्टर रहे हैं. उनके नाम छतरपुर में 4 साल से ज्यादा वक्त तक कलेक्टर रहने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंदौर की अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई की थी. वह 1986 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. वे अपने पीछे पत्नी अंजू दुबे अख्तर और एक 8 साल के बेटे को छोड़ गए हैं.

प्रदेश का पहला केस

मसूद अख्तर मध्य प्रदेश के पहले आईएएस अफसर हैं, जिनकी कोरोना से मौत हुई है. इससे पहले कोरोना से डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी और हेल्थ वर्कर्स की मौतें हुई हैं. इधर, मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. उनके दोस्त आईएएस अफसर राजीव शर्मा ने अख्तर को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘डॉ. मसूद अख्तर अब नहीं रहे. अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने भोपाल के नेशनल अस्पताल अंतिम सांस ली. वे मेरे अग्रज, सच्चे मित्र और सहृदय मनुष्य थे. सफल अधिकारी तो थे ही. उनका जाना मुझे अकेला कर गया.’








Source link