रेत पर सौरव गांगुली के चेहरे को उकेर कर प्रार्थना करते सुदर्शन पटनायक (फोटो क्रेडिट: सुदर्शन पटनायक ट्विटर )
दिल का दौरे पड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly ) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
गांगुली को अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार शाम वर्कआउट सत्र के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और शनिवार दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.
Get well soon DADA !! @SGanguly99 We pray for your speedy recovery .My SandArt at Puri beach in Odisha .@BCCI pic.twitter.com/gy53u7g9Zf
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) January 2, 2021
डॉक्टरों के अनुसार गांगुली के तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया है. इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक है. सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टर्स अगले कुछ दिनों में दो और स्टेंट प्रत्यारोपित करने पर विचार कर सकते हैं. गांगुली अभी अगले दो दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे. डॉक्टर्स ने कहा कि अपने घर के जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय गांगुली को सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा.उनके परिवार में IHD ØE इस्केमिक हृदय रोग का इतिहास रहा है.
यह भी पढ़ें :
पाकिस्तानी गेंदबाज के निकले आंसू, कहा-हर कीमत पर टीम में जगह चाहता हूं
IND vs AUS: चौथे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती टीम इंडिया, जानिए पूरा मामला
गांगुली को अक्टूबर 2019 में मुंबई में बीसीसीआई की आम सभा की बैठक के दौरान अध्यक्ष चुना गया जिसके साथ सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के 33 महीने के विवादास्पद कार्यकाल का अंत हुआ.