Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- नगर परिषद घुवारा द्वारा किया गया आयोजन
नगर परिषद घुवारा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद घुवारा के सीएमओ मिथलेश गिरि गोस्वामी के निर्देशन में नगर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से नागरिकों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।
यह नुक्कड़ नाटक नगर के मैन बस स्टैंड, जंगल चौकी, खिरका मुहल्ला, कुरयाना, हरिजन धर्मशाला आदि विभिन्न स्थानों पर किए गए। इस कार्यक्रम के द्वारा नागरिकों से नगर को स्वच्छ रखने, गीला और सूखा कचरा अलग अलग कचरा गाड़ी में डालने की लोगों से अपील की गई। सीएमओ मिथलेश गिरि गोस्वामी ने बताया कि अपना नगर इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों पर बैनर फ्लैक्सी और वाल पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के संबंध में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।