मालगोदाम: मुकद्दम हर मालगाड़ी पर मजदूरी में से 20 हजार का कमीशन लेता है, इसे बंद कराए

मालगोदाम: मुकद्दम हर मालगाड़ी पर मजदूरी में से 20 हजार का कमीशन लेता है, इसे बंद कराए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • The Case Takes A Commission Of 20 Thousand Of Wages On Every Freight Train, It Should Be Stopped

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे मालगोदाम घासपुरा के हम्मालों ने मांगों को लेकर सुबह 9 बजे कलेक्टर बंगले के सामने धरना दिया। हम्मालों ने कहा ट्रांसपोर्टस के मुकद्दम प्रति मालगाड़ी हमारी मजदूरी में से 20 हजार रुपए का कमीशन लेते हैं। इसका विरोध करने पर मारपीट, काम से बाहर करने व रेलवे में प्रकरण बनवाकर फंसाने की धमकी देते हैं। हम्माल शनिवार सुबह 9 बजे कलेक्टर अनय द्विवेदी से मिलने के लिए रेलवे मालगोदाम से कलेक्टोरेट पहुंचे, लेकिन कार्यालय खुला नहीं होने के कारण वे उनके बंगले पर पहुंच गए। बंगले के सामने लगभग 30 मिनट ही हम्माल सड़क किनारे बैठे होंगे कि पुलिस के साथ एसडीएम संजीव केशव पांडेय वहां पहुंच गए। एसडीएम ने हम्मालों को डांटकर कलेक्टर बंगले के सामने से हटाया। एसडीएम ने दो हम्मालों को बुलाकर पूछा कि क्या कभी अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। मुझे मालूम ही नहीं कि आपका मामला क्या है। आप हमारे आफिस पांच लोगों के साथ आईए, वहां बात करेंगे। इधर, कलेक्टर बंगले से वापस आने के बाद हम्मालों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को मांगों का आवेदन दिया। इससे पहले कलेक्टर बंगले के सामने धरना दे रहे हम्माल शाहिद सिद्दकी ने बताया रात 1 बजे तक काम कराते हैं। रोज तीन मालगाड़ी लगती हैं, जिस पर हम लोग 60 हजार का कमीशन मुकद्दम इरफान तिगाला, फिरोज तिगाला और विष्णु भाऊ को देते हैं। हम लोगों की मजदूरी यदि 100 रुपए बनती है तो 8 रुपए कमीशन देना पड़ता है। हम्माल फिरोज खान 58 रैक की मालगाड़ी से माल सीधे ट्रक में लोड कर ले जाते हैं। जिससे हम लोगों को ज्यादा समय लगता है। चौहान, त्रिमूर्ति और भाटिया तीनों ही ट्रांसपोर्टस ने अपने-अपने मुकद्दम रेलवे मालगोदाम पर रखे हैं, जो कमीशन लेते हैं। वहीं एसडीएम से मिलने पहुंचे हम्माल मोहम्मद इरफान ने बताया हमने अपनी समस्याओं का आवेदन दे दिया है।



Source link