श्री नित्यानंद आश्रम: संतश्री नर्मदानंद जी का किया स्वागत फरवरी में रतलाम आने की दी स्वीकृति

श्री नित्यानंद आश्रम: संतश्री नर्मदानंद जी का किया स्वागत फरवरी में रतलाम आने की दी स्वीकृति


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

श्री नित्यानंद आश्रम के संतश्री नर्मदानंद जी की यात्रा बड़नगर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। बड़नगर सहित आसपास के अलावा शहर से भी बड़ी संख्या में भक्त वहां पहुंचे और शाॅल श्रीफल से स्वागत किया। संतश्री द्वारा की जा रही द्वादश ज्योतिर्लिंग की पद यात्रा 10 ज्योतिर्लिंग पूर्ण करते हुए अगले ज्योतिर्लिंग उज्जैन पहुंच कर 4 जनवरी को महाकालेश्वर का अभिषेक किया जाएगा। यात्रा के बड़नगर पहुंचने पर शहर का सनातन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी, सदस्यों सहित अन्य भक्तजन भी इस मौके पर पहुंचे। प्रतिनिधि मंडल ने संतश्री से चर्चा कर 5 फरवरी को रतलाम आने की स्वीकृति प्रदान की है। संतश्री 12000 किमी की द्वादश ज्योतिर्लिंग पद यात्रा करते हुए 27 जनवरी को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पर पूर्ण करेंगे। बड़नगर पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में ग्रुप अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, अनिल झालानी, शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रभु राठौड़, पवन सोमानी, जनक नागर, प्रहलाद पटेल, बसंत पंड्या, प्रवीण सोनी, तुषार कोठारी, राजेश माहेश्वरी, बद्रीलाल परिहार, श्री नित्यानंद आश्रम ट्रस्ट के रतनलाल व्यास, मनोहर पंड्या, रामचंद्र धाकड़, भक्त मंडल के नरेंद्र जोशी, शैलेंद्रगौर, राजेश सक्सेना, अशोक चौहान, समरथ पाटीदार, वीरेंद्रसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में शहर से गए भक्तजन मौजूद रहे।



Source link