बदमाश 3 घंटों तक पुलिस को छकाते रहे.
देवास के पूरे 5 थानों की पुलिस ने गाड़ी को घेरा तब जाकर 2 आरोपी उसके हत्थे चढ़ सके. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल और अवैध शराब बरामद हुई है.
- Last Updated:
January 3, 2021, 11:54 AM IST
देवास. सीन पूरा Filmy है. सीन में देवास पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब एक गाड़ी बेरिकेट तोड़ती हुई तेज रफ्तार में निकल गई. शातिर बदमाशों ने गाड़ी को जहां दौड़ा सकते थे वहां दौड़ाया और कई गाड़ियों को टक्कर मारी. वे 3 घंटे तक पुलिस को छकाते रहे.
आखिर में देवास के पूरे 5 थानों की पुलिस ने गाड़ी को घेरा तब जाकर 2 आरोपी उसके हत्थे चढ़ सके. पुलिस को आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल और अवैध शराब बरामद हुई है. शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे CCTV कैमरों में गाड़ी की रफ्तार कैद हो गई.
पुलिस ने रोका तो बौखला गया ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात देवास के विकास नगर चौराहे पर पुलिस चैकिंग कर रही थी. इस दौरान जब एक बोलेरो पिकअप वाहन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने न सिर्फ बेरिकेटिंग तोड़ी, बल्कि स्पीड में गाड़ी चलाते हुए मौके से फरार हो गया. इतना ही नही करीब 3 घण्टे तक इस ड्राइवर ने शहर के कई इलाको में गाड़ी को स्पीड में दौड़ाया और कई दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मारी.
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
आखिरकार शहर से 10 किमी दूर कायथा रोड़ पर घेराबन्दी करके पुलिस ने 3 घण्टे की मशक्कत के बाद इस ड्राइवर को पकड़कर गाड़ी जब्त कर ली. आरोपी को पकड़ने के लिए देवास के पांचों थानों की पुलिस को लगा दिया गया. जद्दोजहद के बाद गाड़ी में सवार 2 लोग हुकुम सिंह निवासी टौंकखुर्द और रोहित शर्मा निवासी जवाहर नगर देवास को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 1 पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ ज़ारी है. इस दौरान खुद देवास SP डॉ. शिवदयाल सिंह सिटी कोतवाली पहुंचे और मामले को लेकर पुलिसकर्मीयों से चर्चा की. देवास SP ने इस दौरान अपनी जान पर खेलकर इन दोनों आरोपियो को पकड़ने वाली पुलिस टीम के प्रत्येक सदस्य को 500 रुपए का नगद नाम देने की घोषणा की.