Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पर्यटन विभाग ने इंदौर से हनुवंतिया के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की है। जल महोत्सव में आने-जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर से प्रतिदिन बस सेवा का संचालन किया जाना है। सोमवार को पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और विधायक महेंद्र हार्डिया ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। यह बस इंदौर से सुबह 9 बजे हनुवंतिया के लिए रवाना होगी। दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हनुवंतिया पहुंचेगी। हनुवंतिया से शाम 5 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी। रात 8 से 9 बजे के बीच इंदौर पहुंचेगी। प्रति व्यक्ति किराया 325 रुपए है।
पर्यटन निगम हनुवंतिया में पांचवें जल महोत्सव का संचालन कर रहा है। जो कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। यहां पर आने वालों के लिए पैरामोटर शॉर्ट फ्लाइट, पैरामोटर लॉन्ग फ्लाइट, जिप लाइनर, वॉल क्लाइंबिंग, तीरंदाजी, पेंट बाल, लैंड पैरासिलिंग, वाटर पैरासिलिंग, बनाना राइड्स, जेट स्की, हॉट एयर बैलून समेत 18 एक्टिविटी की सुविधा भी मौजूद है।
27 टापू हैं इस क्षेत्र में
पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा है। यहां हनुवंतिया और सैलाना के अलावा धारीकोटला, बोरियामाल, गुंजारी टापू और नर्मदा वैली समेत 27 टापू हैं।