जुआ फड़ पर दबिश: खेत में टेंट-लाइट लगाकर चल रहा था जुआ, पुलिस ने 8 को पकड़ा, 7 मोटर साइकिल व 23 हजार जब्त

जुआ फड़ पर दबिश: खेत में टेंट-लाइट लगाकर चल रहा था जुआ, पुलिस ने 8 को पकड़ा, 7 मोटर साइकिल व 23 हजार जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Gambling Was Going On By Putting A Tent light In The Field, Police Caught 8, 7 Motorcycles And 23 Thousand Seized

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

सागर| कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बाइक और कार जब्त की।

  • पुलिस ने मुख्य रास्ते की जगह, सुनसान रास्ते से जाकर पीछे से दी दबिश
  • जुआरियों ने पुलिस पर नजर रखने क्षेत्र में तैनात किए थे गुर्गे

सुरखी थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव में खुलेआम खेत में टेंट-लाइट लगाकर जुआ चल रहा था। जहां दबिश देकर शनिवार रात पुलिस ने 8 जुआरियों को पकड़ा। इनसे 7 मोटर साइकिल सहित 23 हजार 500 रुपए नकद व ताश के पत्ते जब्त किए गए। सुरखी थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि मोकलपुर में जुआ चलने की सूचना मिली तो तुरंत टीम के साथ रात में दबिश दी। वहां रहीस खान, माधव पटैल व एक अन्य नायक नामक का व्यक्ति ये तीनों खेत में जुआ खिलवा रहे थे। जुआ खेल रहे 8 आरोपी तो पकड़े गए, लेकिन ये तीनों पुलिस को देखकर मौके से भाग गए।

पुलिस ने पीछे के रास्ते से दी दबिश: थाना प्रभारी ने बताया कि मोकलपुर में जुआ चलने की पहले भी सूचना मिली लेकिन पुलिस पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो जाते। पुलिस पर नजर रखने के लिए आरोपियों ने मुख्य रास्ते में गुर्गे भी तैनात किए थे। उन्होंने बताया कि दबिश देने से पहले एक-दो दिन क्षेत्र में रेकी की गई। जुआ के अड्डे तक पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता तलाशा गया। शनिवार रात पुलिस ने ढाना से हफसिली वाले सुनसान रास्ते से जाकर पीछे से दबिश दी तब आरोपी गिरफ्त में आए हैं।

ये लगा रहे थे हार-जीत पर दांव: पुलिस ने मौके से बंसिया निवासी गुड्डा पिता मोहन यादव, नीलेश पिता बलराम रैकवार, राममिलन पिता खेत सिंह ठाकुर, मोकलपुर निवासी नीलेश पिता नुक्के पटैल, रामप्रकाश पिता बंशीधर श्रीवास्तव, ढाना निवासी नीरज पिता बालकृष्ण पाण्डेय, हपसिली निवासी वीर सिंह पिता गोपाल सिंह और महाकाली वार्ड देवरी निवासी चंद्रभान पिता राजकुमार चौरसिया को पकड़ा है। इन पर धारा 109 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से 2 लाख रुपए कीमत की 7 मोटर साइकिल भी जब्त की गईं।



Source link