- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- ‘If You Change Yourself, The City Will Change’, An Attempt To Make The City Aware Through Traffic Songs And Videos
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के पड़ाव स्थित दोनों पुल का ड्रोन से लिया गया फोटो, सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम यहीं होता है
- पुलिस ने जारी किए 5 वीडियो
- प्रमुख समस्याओं पर किया जागरुक
शहर में यातायात के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ग्वालियर पुलिस ने एक अनूठा ही तरीका खोज निकाला है। जो खासा चर्चित भी हो रहा है। ग्वालियर पुलिस ने 5 वीडियो और एक ट्रैफिक अलर्ट सॉन्ग की मदद से लोगों को समझाने का प्रयास किया है कि वह कहां गलती करते हैं। साथ ही यदि थोड़ा सा संयम रखें तो सब कुछ बदल सकता है। इसमें एक सॉन्ग भी है ‘खुद को बदलकर कर देख तो शहर बदल जाएगा’ इसके माध्यम से ट्रैफिक नियमों को समझाया जा रहा है।

ट्रैफिक सुधार के लिए वीडियो सीडी जारी करते आईजी, एसपी
सोमवार को सोशल मीडिया पर ग्वालियर पुलिस के जारी पांच वीडियो काफी चर्चा का विषय बन हुए हैं। इसमें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया है। रविवार को आईजी ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा, एसपी ग्वालियर अमित सांघी, एडिशनल एसपी ट्रैफिक पंकज पांडेय ने शहर के लोगों को जागरुक करने के लिए यातायात से संबंधित पांच वीडियो सीडी जारी की हैं। हर एक वीडियो में शहर की कुछ ट्रैफिक समस्याओं के बारे में जिक्र किया गया है। समाधान के रूप में लोगों से अपील की है कि वह संयम का परिचय देकर इन समस्याओं को टाल सकते हैं।
सड़क हादसों को रोकने पर फोकस
पुलिस की जारी इन वीडियो में सबसे ज्यादा फोकस यातायात नियमों का पालन कराना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। इससे आजकल देखने में आया है कि सड़क हादसों के बाद लोग घायल की मदद करने के बदले घटना का वीडियो बनाने लगते हैं। इसके अलावा जेबरा क्रॉसिंग, ट्रैफिक सिग्नल आदि नियमों के बारे में समझाया गया है।
स्थानीय कलाकारों ने किया प्रदर्शन
पुलिस के इन पांच वीडियो में शहर के स्थानीय कलाकारों ने अभिनय कर शहर की प्रमुख समस्याओं की ओर इशारा किया है। अब पुलिस इन वीडियो फिल्म को शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित करेगी।