नाले में घरौंदा: नाले के बीच में ही खड़े कर लिए अपने घर, नाले किनारे बने 27 मकानों के हिस्से तोड़े गए

नाले में घरौंदा: नाले के बीच में ही खड़े कर लिए अपने घर, नाले किनारे बने 27 मकानों के हिस्से तोड़े गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Standing In The Middle Of The Drain, Your House, Parts Of The 27 Houses On The Side Of The Drain Will Be Broken,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नाले के बीच बने मकानों को हटाया

वर्षों पुराने नाले के आसपास किए गए कब्जों और मकानों के निर्माणों को तोड़ने का अभियान निगम द्वारा शुरू किया गया। हालांकि दो दिन पहले निगम ने क्षेत्र के रहवासियों को नाले किनारे से कब्जे हटा लेने की चेतावनी दी थी। नाले किनारे बने 27 मकानों के हिस्से तोड़े जाएंगे। इनमें एक मकान का हिस्सा तो नाले के बीचो बीच पिलर खड़ा करके बना लिया गया था।

पोकलेन द्वारा मकानों को हटाया गया

पोकलेन द्वारा मकानों को हटाया गया

बारिश में होती है फजीहत

कंडीलपुरा क्षेत्र में कई जगह नाले को संकरा कर वहां मकानों के निर्माण कर लिए गए थे। इससे नाला कई जगह तीन से चार फीट तो कई जगह पांच से आठ फीट रह गया था। इसके चलते बारिश के दौरान वहां जलजमाव होने के कारण आसपास की बस्तियों में पानी भर जाता है। इसके लिए प्रशासन और निगम को खासी मशक्कत करना पड़ती है। पूर्व में नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर नाले किनारे निर्माण को चिह्नित किया गया था।

बारिश के समय नाला उफान आने से आती है मकानों में दिक्कत।

बारिश के समय नाला उफान आने से आती है मकानों में दिक्कत।

नगर निगम अधिकारियों ने तीन से चार दिन पहले गोकुलगंज, कंडीलपुरा और उसके आसपास नाले किनारे बने मकानों को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए थे और साथ ही लोगों को चेतावनी दी थी कि वे अपने बाधक हिस्से खुद हटा लें, अन्यथा निगम का अमला वहां तोड़फोड़ बाधक हिस्से हटा देगा। अधिकारियों के मुताबिक 27 निर्माणों के मामले में नोटिस जारी किए गए थे और उसके बाद कई लोगों ने खुद अपने निर्माण तोड़ना भी शुरू कर लिए थे, जिसे देखने के लिए रहवासी बड़ी संख्या में मौके पर मौजूद थे।



Source link