- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- MP Pragya Mobilized Neglected People In BJP, Got Feedback; There Will Be A Meeting With Senior Leaders Soon
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो
- बैठक के दौरान सभी के मोबाइल बाहर रखवाए
भोपाल के विधायकों व पूर्व मेयर की क्षेत्र में दखलंदाजी से नाखुश सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब तमाम उपेक्षित व सीनियर नेताओं को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। साथ ही उनसे क्षेत्र का फीडबैक भी ले रही हैं। भोपाल शहर की 5 विधानसभाओं के करीब 30 लाेगों के साथ हाल ही में उन्होंने अपने निवास बी-29 में बैठक की। इसमें उन्होंने सभी के मोबाइल बाहर रखवा दिए।
बैठक में भगवत रघुवंशी, चंद्रशेखर, विष्णु राठौर, अमर ऊंटवाल, अर्जुन यादव, विनय तिवारी, प्रेम गुरु, डॉ. दीपक मेहता, हबीबगंज ऑटो यूनियन के वीर शिवाजी ठाकरे के साथ कई लोग शामिल रहे। सूत्रों का कहना है कि प्रज्ञा सिंह के पास भोपाल के 150 लोगों की सूची है, जो विधायकों से उपेक्षा महसूस कर रहे हैं।
इनकी भी वे जल्द ही बैठक करेंगी। इस मीटिंग में चर्चा हुई कि किसान सम्मेलन के कार्यक्रम में उन्हें मंच पर पीछे जगह मिली। भाजपा के नए जिला कार्यालय के उद्घाटन में उनका अपेक्षा के अनुरूप सम्मान नहीं हुआ। आर्च ब्रिज के मामले में भी यही हुआ। सूत्रों के मुताबिक सांसद ने सभी से कहा कि वे 8 विधानसभाओं की सांसद हैं। उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वे पूरा करेंगे। कोई भी उन्हें कमजोर न समझे।
उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है बात
पार्टी के कुछ लोगों का कहना है कि सांसद ने इसकी शिकायत संगठन में उच्च स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी की है। उपेक्षित लोगों के फीडबैक के बाद वे फिर संगठन में अपनी बात रखेंगी। वहीं सांसद ने यह भी तय किया है कि लव जिहाद रोकने के कानून के साथ इसके पीड़ितों की मदद के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी।