रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे (Rohit Sharma/Twitter)
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सवाल-जवाब सेशल रखा. इस दौरान उन्होंने फैन्स के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 4, 2021, 11:21 AM IST
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सवाल-जवाब सेशल रखा. इस दौरान उन्होंने फैन्स के कई मजेदार सवालों के जवाब दिए. इस सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक भारतीय फैन ने शोएब अख्तर से कहा कि वह रोहित शर्मा का वर्णन एक शब्द में करें. फैन के इस सवाल के जवाब में शोएब अख्तर ने दिल जीत लेने वाली बात कही.
ट्विटर पर फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने इस सवाल का मजेदार जवाब देते हुए कहा, ”जैसे ही वर्ड मार्किट में आता है तो बताता हूं.” अख्तर के इस जवाब से भारतीय फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं.
Jasay he word market main aata hai toh batata hoon.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 3, 2021
वहीं, एक दूसरे फैन ने सवाल किया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के बारे में क्या कहेंगे. इस पर शोएब अख्तर ने कहा, ”वह एक युग का नाम हैं.” फैन्स को रोहित और धोनी को लेकर अख्तर के यह जवाब काफी पसंद आ रहे हैं.
Its the name of an era
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 3, 2021
भारतीय उप-कप्तान रोहित भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी पहली उपस्थिति के लिए कमर कस रहे हैं. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित अपने विस्फोटक बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर्स में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शेष दोनों टेस्ट मैचों के लिए उन्हें उप कप्तान बनाया गया है.
IND vs AUS: टीम इंडिया का सवाल- अगर दर्शकों को आने की इजाजत है तो फिर खिलाड़ी क्यों रहें क्वारंटीन?
यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रोहित शर्मा को हैंमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से टी-20 सीरीज और भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया. फिलहाल टेस्ट सीरीज के 2 मैच खेले जा चुके हैं. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से और मेलबर्न में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.