भोपाल में बारिश: लगातार दूसरे दिन रात के पारे में रिकॉर्ड उछाल; चौबीस घंटे में ही रिकॉर्ड टूटा, ऐसा 5 साल में पहली बार हुआ

भोपाल में बारिश: लगातार दूसरे दिन रात के पारे में रिकॉर्ड उछाल; चौबीस घंटे में ही रिकॉर्ड टूटा, ऐसा 5 साल में पहली बार हुआ


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Weather Forecast Today, Bhopal Madhya Pradesh (MP) News Update; Cold Wave Alert And Current Temperature In Madhya Pradesh Capital

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। कोहरे के कारण सुबह दृश्यता 600 मीटर तक रह गई। यह फोटो सोमवार सुबह 8.10 बजे अयोध्या नगर इलाके का है।

  • 24 जनवरी 2017 में रात का पारा 16.6 रिकॉर्ड किया गया था
  • इस साल शनिवार की रात को यह 16.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

अरब सागर से आने वाली नमी और बादल के कारण राजधानी भोपाल में रात गर्म हो गई हैं, जबकि सोमवार सुबह हल्की बारिश तक हो गई। शनिवार की रात का पारा 16.6 डिग्री तक पहुंच गया था, जो 24 जनवरी 2017 के बराबर था। लेकिन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात इसमें 0.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह 16.7 डिग्री पर पहुंच गया। इसके कारण 24 घंटे में इसने पांच साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

कल से कोहरे का असर दिखेगा

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि शाम तक बादल हटने के आसार बन रहे हैं। ऐसे में दिन का तापमान करीब एक डिग्री तक नीचे आएगा और रात के पारे में भी कमी होगी। हालांकि इसमें ज्यादा कमी नहीं आएगी। बादल छटने से मंगलवार से भोपाल में कोहरे का असर दिखेगा। सोमवार को धुंध और कोहरा मिश्रित रूप से देखा गया। यह रात को हुई हल्की बूंदाबांदी के कारण रहा।

दृश्यता 600 मीटर तक रह गई

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बैरागढ़ में दृश्यता 600 मीटर तक रह गई। कोहरा और धुंध के मिलेजुले असर के कारण ऐसा हुआ। बादल छाने के कारण सूरज भी नजर नहीं आया। सुबह भी भोपाल शहर में हल्की बारिश हो गई। मौसम विभाग ने दिन में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

भोपाल में रात के पारे की चाल

दिन वर्ष न्यूनतम तापमान
24 जनवरी 2017 16.6
23 जनवरी 2018 15.5
22 जनवरी 2019 13.8
08 जनवरी 2020 15.4
03 जनवरी 2021 16.6
04 जनवरी 2021 16.7



Source link