Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लिधाैरा| मंदिर के पास एकत्रित हाेकर लाेगाें ने जताया विराेध। मौके पर प्रशासन पहुंचा और नई प्रतिमाओं को विराजित करने का दिया आश्वासन।
- मलूकपीठाधीश्वर महाराज ने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने की कही बात
नगर के वार्ड नंबर एक में प्राचीन भगतराम मंदिर में बीती रात अज्ञात ने भगवान विष्णु और हनुमानजी महाराज की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। सुबह 9 बजे जब मंदिर के पुजारी पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो अंदर से ताला लगा हुआ था। जिससे चोरी का अंदेशा लगाकर अंदर झांककर देखा तो भगवान की प्रतिमाएं खंडित मिली। पुजारी ने घटना के बारे में स्थानीय लोगों काे और पुलिस को सूचित किया।
घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी दिखी और लोग मंदिर के पास धरने पर बैठक गए। जिस पर पुलिस प्रशासन ने इस पर प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराने का आश्वासन दिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने मंगलवार को नए प्रतिमाएं स्थापित करवाने की बात कही।
दरअसल लिधौरा के बड़ा मंदिर में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज की कथा चल रही है। इसी दौरान बड़ा मंदिर से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित राजशाही प्राचीन मंदिर में शनिवार रात अज्ञात ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे दिया। सुबह जब मंदिर पुजारी दिनेश बिदुआ पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो मंदिर के दरवाजे अंदर से लगे मिले। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। जिस पर मंदिर की छत से चढ़कर लोग अंदर पहुंचे, फिर दरवाजा खोला।
अंदर जाकर देखा तो तुलसी वेदिका में बनी हनुमानजी महाराज की प्रतिमा खंडित मिली। इसी तरह मंदिर के अंदर विष्णु भगवान और हनुमानजी महाराज की प्रतिमाएं खंडित मिली। तीनों प्रतिमाएं खंडित मिलने की खबर नगर में आग की तरह नगर में फैल गई। जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जुट गई। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई।
एफएसएल और पुलिस डॉग स्क्वाइड पहुंची मौके पर
मंदिर में तोड़फोड़ की घटना होने की जानकारी पुलिस को मिलने पर एसएफएल टीम और डॉग स्क्वाइड मौके पर पहुंची। जिस पर डॉग को मंदिर के अंदर घुमाया तो वह अंदर ही घूमता रहा, लेकिन बाहर नहीं निकला। वहीं मंदिर के शिखर के पास एक तोलिया मिलने पर एसएफएल टीम ने जब्त की। इसके अलावा मंदिर के अंदर से शराब की बाेतल और अन्य सामग्री भी मिली है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि मंदिर में तोड़फोड़ के दौरान युवक ने शराब खोरी भी की होगी।
आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग
मौके पर जतारा एसडीएम सौरभ सोनवड़े भी पहुंचे। लोगों ने घटना का विरोध करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। जिस पर एसडीएम सोनवड़े ने मंदिर में नई प्रतिमा की स्थापना कराने का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस को आरोपियों की खोजबीन करने की बात कही। लिधौरा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया ने बताया कि लोगों के बताए अनुसार मामले में जांच की जा रही है। वहीं मंदिर में नई प्रतिमाएं मंगलवार को स्थापित होंगी। उन्होंने बताया कि मंदिर के सदस्य मंगलवार को विधि-विधान के साथ प्रतिमा स्थापित कराएंगे।
मलूकपीठाधीश्वर बोले- लिधौरा में चल रही कथा के दौरान जब मलूकपीठाश्वर राजेंद्रदास महाराज को मंदिर भगवान की प्रतिमा तोड़ने की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करें। साथ ही आम लाेगों से अपील करते हुए पुलिस को सहयोग करने की महाराज ने बात कही। जिससे इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों का पर्दाफाश हो सके।