CM ने ट्वीट किया वीडियो: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकाें के बीच बाघिन बनी आकर्षण का केंद्र, चूरना नदी में तैरते हुए कैमरे में कैद

CM ने ट्वीट किया वीडियो: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकाें के बीच बाघिन बनी आकर्षण का केंद्र, चूरना नदी में तैरते हुए कैमरे में कैद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाघिन इन दिनों पर्यटकाें के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है

  • बाघिन चूरना नदी में काफी लंबा तैरकर जंगल में गुम हो गई

सतपुड़ा नेशलन पार्क में एक चार वर्षीय बाघिन इन दिनों पर्यटकाें के बीच आकर्षण का केंद्र है। इसकी वजह इसका नदी में तैरते का वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है।

यह वीडियो वायरल हो गया। इस बाघिन को यहां के डिप्टी डायरेक्टर धीरज चौहान ने कैमरे में कैप्चर किया है। इस बाघिन ने हाल ही में बोरी क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया है। सतपुड़ा नेशनल पार्क के डायरेक्टर एल कृष्ण मूर्ति ने बताया कि वैसे बाघों को पानी काफी पसंद होता है।

इनकी साइटिंग सबसे अधिक पानी वाले क्षेत्रों में होती है। ये पानी में बैठना पसंद करते है, लेकिन इन्हें पानी में तैरते बहुत कम देखा जाता है। उन्होंने बताया कि यह बाघिन चूरना नदी में काफी लंबा तैरकर जंगल में गुम हो गई। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तकरीबन 7 से 8 बाघ- बाघिन और शावक हैं। पूरे सतपुड़ा नेशनल पार्क में 50 से अधिक बाघ है। इसकी वजह से पर्यटकों को बाघ व बाघिन की अच्छी साइटिंग हो रही है।





Source link