किसान आंदोलन: महाराष्ट्र के 300 किसान इटारसी आए, दिल्ली आंदोलन में करेंगे सहभागिता

किसान आंदोलन: महाराष्ट्र के 300 किसान इटारसी आए, दिल्ली आंदोलन में करेंगे सहभागिता


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इटारसीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

इटारसी। कृषि अध्यादेश के विरोध में जयस्तंभ चौक पर की सभा।

  • किसान नेता बोले- काले कानून कृषि अर्थव्यवस्था को चौपट कर देगा

महाराष्ट्र के 300 किसानों का जत्था सोमवार की दोपहर इटारसी आया। बस और अन्य वाहनों से किसान नागपुर से सुबह निकले और दोपहर दो बजे इटारसी पहुंचे। स्टेशन रोड पर जब यह वाहनों से उतरे तो ट्रैफिक पुलिस ने कुछ देर के लिए दोनों तरफ से यातायात रोक दिया।

गुरुद्वारे में किसानों के लिए लंगर का इंतजाम था। लंगर के बाद किसान रैली लेकर निकले और जयस्तंभ चौक पर आए। यहां किसानों की सभा हुई। किसान नेताओं ने कहा कि यह यात्रा किसानों के हितों के विरुद्ध तीन काले कानूनों के विरोध में तथा दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन के लिए है। सभा को अखिल भारतीय किसान सभा को महासचिव नामदेव चव्हाण, भारतीय खेत मजदूर यूनियन महाराष्ट्र इकाई अध्यक्ष डॉ. राम बाहेती और किसान सभा अध्यक्ष मधुकर पाटिल ने संबोधित किया। अखिल भारतीय किसान सभा के वक्ताओं ने कहा कि जो तीन कृषि अध्यादेश हैं, काले कानून हैं जो कृषि अर्थव्यवस्था को चौपट कर देंगे।

अगर प्रस्तावित कृषि अध्यादेश वापस नहीं लिए गए तो 26 जनवरी को किसान दिल्ली पहुंचेंगे और पैदल मार्च कर संसद का घेराव करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनक राठौर ने भास्कर को बताया किसानों का जत्था महाराष्ट्र के नागपुर से सड़क मार्ग से इटारसी आया फिर भोपाल होते हुए 6 जनवरी की सुबह राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगा जहां किसानों का मूवमेंट चल रहा है। उसमें यह जत्था भाग लेगा। इसके बाद जत्थे में शामिल किसान दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली में यह जत्था तब तक रहेगा जब तक किसानों की मांगें मान ली नहीं जाती।



Source link