Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने जब्त की चायना मांझे की चरखी
- धारा 188 के तहत हुई कार्रवाई
उज्जैन पुलिस ने सोमवार रात करीब 11.30 बजे छापा मारकर चार लाख का जानलेवा चायना डोर जब्त किया। सीएसपी डॉ रवींद्र वर्मा के नेतृत्व में दो थाने और साइबर सेल की पुलिस फोर्स ने पंतग विक्रेता बबूल उर्फ अन्नू लाला के दो ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। दोनों ठिकानों से पुलिस को करीब 2800 चायना डोर की चरखी मिली। पंतग विक्रेता के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है। करीब 10 दिन पहले भी बबलू के तोपखाना स्थित दुकान पर पुलिस ने छापा मारा था। उस समय पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा था।
सीएसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पतंग विक्रेता बबलू ने तोपखाना स्थित दुकान के पीछे गोदाम और नई सड़क स्थित गोदाम में भारी मात्रा में चायना डोर छिपा कर रखा है। इन्हीं गोदामों से वह उज्जैन व आसपास के जिलों के दुकानदारों को चायना डोर सप्लाई करता है। इस सूचना पर सीएसपी डॉ वर्मा ने सोमवार की रात करीब 11.30 बजे नीलगंगा, खाराकुंआ और साइबर सेल की टीम के साथ दोनों गोदामों पर छापा मारा। तोपखाना गोदाम से 700 और नई सड़क स्थित गोदाम से 2100 चायना मांझे की चरखी बरामद हुई। बरामद मांझे की कीमत करीब चार लाख रुपए आंकी जा रही है।