तीसरी नजर बनी सुरक्षा कवच: स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर, निर्भया फंड से जोन के 15 स्टेशन VSS निगरानी प्रणाली से जुड़े

तीसरी नजर बनी सुरक्षा कवच: स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी की नजर, निर्भया फंड से जोन के 15 स्टेशन VSS निगरानी प्रणाली से जुड़े


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • CCTV Will Be Monitored On The Rear Of The Station, 15 Stations Of The Zone Are Connected To The VSS Surveillance System By Nirbhaya Funde

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह

  • पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के GM शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया निरीक्षण
  • मुख्यालय में बैठकर किसी भी स्टेशन को देख सकेंगे लाइव

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के 15 स्टेशन आधुनिक वीडियो सर्विलेंस सिस्टम (VSS) से जुड़ गए हैं। निर्भया फंड से देश के 983 स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा को और पुख्ता बनाने CCTV से लैस किया जा रहा है। अब मुख्यालय में बैठ कर इस सुविधा से जुड़े किसी भी स्टेशन का लाइव देखा जा सकता है। आरपीएफ के जवान 24 घंटे कंट्रोल रूम में बैठकर इसकी मॉनीटरिंग कर पाएंगे। सोमवार को WCR के GM शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस निगरानी प्रणाली का शुभारंभ किया। जल्द ही जोन के अन्य स्टेशनों को भी इससे जोड़ दिया जाएगा।

जबलपुर से ही 15 स्टेशनों की मॉनीटरिंग
जानकारी के अनुसार जोन के 15 स्टेशन पर लगे CCTV कैमरों के जरिए मुख्यालय को इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) आधारित VSS से अब स्टेशनों की हर एक गतिविधियां लाइव नजर आएगी। इससे महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ और चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगेगा। वहीं यात्री सुरक्षा बढ़ेगी। GM ने कहा कि इस तकनीक से जबलपुर स्टेशन के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में सभी स्टेशनों के कैमरा को एकीकृत किया गया है। यह नया सीसीटीवी सर्विलेंस यात्रियों को सक्रिय सुरक्षा देने में सहायक होगा।

जीएम ने किया शुभारंभ

जीएम ने किया शुभारंभ

CCTV के दायरे में ये होगा और ये स्टेशन जुड़े
अब स्टेशन के ये क्षेत्र होंगे दायरे में यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण काउंटर, पार्किंग क्षेत्र, प्रवेश व निकास द्वार, प्लेटफार्म, फुटब्रिज, बुकिंग काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया
जोन मुख्यालय में लाइव स्टेशन जबलपुर, पिपरिया, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, दमोह, सागर, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, बीना, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर

983 स्टेशन में लगना है VSS
केन्द्र सरकार ने रेलवे बोर्ड को निर्भया निधि के अंतर्गत 983 स्टेशनों पर वीडियो सर्विलेंस सिस्टम लगाने की स्वीकृति दी है। रेल टेल मुख्य प्रबंधक निर्देशक पुनीत चावला के अनुसार 30 नवम्बर 2020 तक देश के 239 स्टेशनों पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पांच क्षेत्रीय रेलवे जोन में इसी प्रकार के केन्द्रीयकृत मानीटरिंग केन्द्र स्थापित किया जा चुका है। अन्य सभी स्टेशनों पर कार्य चल रहा है।
24 घंटे मॉनीटर करेगा RPF
CCTV के लाइव फीड को मानीटरिंग के लिए स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को RPF थाना/पोस्ट पर लगे मल्टीपल स्क्रीन पर दिखाया जाने लगा है। पश्चिम मध्य रेलवे के सभी 15 स्टेशनों पर लगे CCTV कैमरे रेलटेल एपपीएलएस बैकबोन के ऑप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से जुड़े हैं। इनके वीडियो फीड को जबलपुर स्टेशन के केंद्रीयकृत सुरक्षा कंट्रोल रूम तक पहुंचाया जाता है। जिसे रेल सुरक्षा बल के कर्मियों द्वारा 24 घंटे मॉनीटर किया जाएगा। ऑप्टिकल



Source link