बर्ड फ्लू की आशंका: कौओं के बाद गिलहरी की मौत जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा

बर्ड फ्लू की आशंका: कौओं के बाद गिलहरी की मौत जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कसरावद18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गिलहरी की भी मौत हुई।

  • टीम ने दफनाए कौए, विभिन्न क्षेत्रों में किया निरीक्षण

पेड़ से गिरकर कौओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को सरकारी अस्पताल परिसर व देवश्री मार्केटिंग सोसायटी परिसर में मृत कौए देखे गए। किट व गल्ब्ज पहनकर पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने इनकी जांच के बाद इन्हें बॉक्स में रखवाया।

अब इन्हें विशेष वाहन से भोपाल स्थित लेब में भेजा जाएगा। बर्ड फ्लू की आशंका से मौत को लेकर भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशन के बाद सोमवार पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया। प्राचीन श्री गांगलेश्वर मंदिर परिसर में तीन दिन से मृत कौओं को देखा और आसपास के लोगों से जानकारी ली। इसके बाद नप के सफाई कर्मचारियों ने पहुंचकर मृत कौओं को दफनाया।

सोमवार को सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम व देवश्री मार्केटिंग परिसर में कौओं के मरने की सूचना मिली। लेब टेक्नीशियन महिमाराम अवासे ने बताया एक कौआ पहले ही मरा था। दूसरा कौआ पेड़ से गिरने पर आसपास के लोगों ने पानी पिलाया।

किट में लिए सैंपल, बाद में डिस्मेंटल किया
ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी गिरनारसिंह भूरिया ने बताया अस्पताल के पीछे भी कौआ मरा पड़ा मिला। देवश्री मार्केटिंग प्रबंधक मोहन मालाकार ने बताया 2 दिनों से पेड़ पर बैठे पक्षी गिरकर मर रहे हैं। कौओं के अलावा एक अन्य प्रजाति का पक्षी व गिलहरी भी मृत मिली। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों व सहायक कर्मियों ने किट व ग्लब्ज पहनकर थर्माकोल की पेटी में मृत कौओं को रखा। इसके बाद किट को जलाकर डिस्मेंटल किया गया।



Source link