रफ्तार ने छीनी दो जिंदगी: जबलपुर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों सवारों ने तोड़ा दम

रफ्तार ने छीनी दो जिंदगी: जबलपुर में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों सवारों ने तोड़ा दम


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिकअप की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई बाइक

  • टोल वाली सड़क पर गड्‌ढे के चलते हो रहे हादसे, कटंगी खेरमाई मंदिर के पास हुआ हादसा

टोल नाका वाली सड़क पर सोमवार रात भीषण एक्सीडेंट हुआ। तेज रफ्तार ने दो जिंदगी छीन ली। पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार दो युवकों ने अस्पताल पहुंचाने से पहले दम तोड़ दिया। कटंगी कस्बे में हुए इस हादसे को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। पिकअप का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

घर से चंद दूर थम गई सांसें
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 कटंगी निवासी आकाश बर्मन (20) और वहीं का सुखचैन (30) बाइक से किसी काम से जबलपुर गए थे। वहां से रात में लौट रहे थे। कटंगी खेरमाई मंदिर के पास पहुंचे थे कि रात 10.15 बजे के लगभग तेज रफ्तार पिकअप एमपी 51 जी 0956 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हाे गई। एक्सीडेंट स्थल से महज 500 मीटर दूर ही उनके घर थे।
टोल नाके की एम्बुलेंस से ले गए अस्पताल
हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से वाहन छोड़कर फरार हाे गया। पिकअप में कुछ सामान लोड था और वह जबलपुर की ओर जा रही थी। हादसे की खबर मिलते ही कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई राकेश तिवारी के मुताबिक दोनों के सिर, चेहरे व हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई थी। 108 एम्बुलेंस नहीं मिल पाई तो टोल नाके की एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को पाटन अस्पताल भिजवाया गया। वहां ले जाते समय रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

खस्ताहाल टोल वाली कटंगी रोड

खस्ताहाल टोल वाली कटंगी रोड

सड़क खस्ताहाल, वसूल रहे टोल
जबलपुर-कटंगी रोड टोल वाली सड़क है। एमपीआरडीसी के अंतर्गत आने वाली इस सड़क का रख-रखाव टोल कंपनी के ही जिम्मे हैं। इसके एवज में वह वाहनों से टोल वसूलती है। बारिश के बाद गड्‌ढों में तब्दील इस रोड की अब तक मरम्मत नहीं कराई गई। सड़क के गड्‌ढों से बचने के लिए वाहन ड्राइवर इधर-उधर, कट मारते हैं। अक्सर इसी की वजह से वह हादसों के शिकार हो रहे हैं। टीआई कटंगी राकेश तिवारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में इस रोड पर हादसे की एक बड़ी वजह सड़क के गड्‌ढे सामने आए है।



Source link