MP: CM हेल्प लाइन पर नहीं सुनी गईं शिकायतें, तो DM ने SDM सहित 53 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

MP: CM हेल्प लाइन पर नहीं सुनी गईं शिकायतें, तो DM ने SDM सहित 53 अधिकारियों पर लगाया जुर्माना


जिले के 53 अधिकारियों पर कलेक्टर ने जुर्माना लगाया है.

सभी अधिकारियों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Collector Karmveer Sharma) ने 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया है.

जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के जबलपुर (Jabalpur) में सीएम हेल्प लाइन (CM Help Line) की शिकायतों को गम्भीरता से न लेने पर जुर्माना लगाया गया है. जिले के 53 अधिकारियों पर कलेक्टर ने जुर्माना लगाया है. 462 शिकायतों के लम्बित होने पर ये कार्रवाई की गई है. जुर्माना लगने वालों में एसडीएम (SDM), तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सभी अधिकारियों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा (Collector Karmveer Sharma) ने 100-100 रुपये का जुर्माना लगाया है.

इसमें भी पिछड़ा वर्ग की शिकायतें अधिक हैं
वहीं, पिछले दिनों सीएम हेल्प लाइन से संबंधिक कुछ इसी तरह की बड़ी खबर सामने आई थी. इंदौर जिले में पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति व जनजाति के हजारों विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं के तहत् छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है. इसको लोकर सीएम हेल्पलाइन पर ऐसी शिकायतों का अंबार लग गया है. बताया जाता जा रहा था कि कि सीएम हेल्पलाइन पर इंदौर की करीब 11 हजार शिकायतें लंबित हैं. इसमें से करीब 4 हजार शिकायतें छात्रवृत्ति से संबंधित हैं. इसमें भी पिछड़ा वर्ग की शिकायतें अधिक हैं.

ये भी पढ़ें- कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में CM शिवराज-रेत से किसी ने पैसा निकालने की कोशिश की तो मैं किसी को छोड़ूंगा नहींमकान मालिकों को किराया नहीं चुका पा रहे हैं
इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना था कि शासन की ओर से बजट न मिलने से छात्रवृत्ति देने में मुश्किल आ रही है. शासन से पैसा मिलने पर छात्रवृत्ति दे दी जाएगी. इधर विद्यार्थियों का कहना था कि शासन की योजना है कि बाहर के शहरों से पढ़ने आए विद्यार्थी होस्टल के अभाव में किराये का मकान लेकर रहते हैं तो उन्हें आवास योजना के तहत किराया दिया जाता है. आवास योजना का पैसा भी न आने के कारण मकान मालिकों को किराया नहीं चुका पा रहे हैं.








Source link