अटल ब्रिज पर दिखा अनूठा दृश्य: इंदौर सांसद शंकर लालवानी बने फोटोग्राफर, सीएम शिवराज की ब्रिज पर खड़े होकर खींची फोटो

अटल ब्रिज पर दिखा अनूठा दृश्य: इंदौर सांसद शंकर लालवानी बने फोटोग्राफर, सीएम शिवराज की ब्रिज पर खड़े होकर खींची फोटो


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अटल ब्रिज पर सांसद ने सीएम को मोबाइल में कैद किया।

पीपल्याहाना फ्लायओवर पर बुधवार शाम को उद्घाटन के बाद अगल नजारा देखने को मिला, जब इंदौर सांसद शंकर लालवानी फोटोग्राफर बन गए। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की ना सिर्फ फोटो खींची बल्कि उनके गुजरते काफिले का वीडियो भी बनाया। मुख्यमंत्री ने लोकर्पण के साथ ही ब्रिज का नामकरण भी कर दिया। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर ब्रिज का नाम अटल सेतु रखा गया है।

गोदादेव मंदिर में आरती उतारकर लिया आशीर्वाद।

गोदादेव मंदिर में आरती उतारकर लिया आशीर्वाद।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार शाम जैसे ही पीपल्याहाना फ्लायओवर का लोकार्पण कर निकले तो ब्रिज के ऊपर जाकर उनका काफिला रुक गया। यहां मुख्यमंत्री फ्लायओवर का निरीक्षण करने के लिए कार से उतरे। इसी दौरान सांसद शंकर लालवानी भी अपनी कार से उतरे और वे मुख्यमंत्री की तस्वीरें खींचने लगे। सीएम ने भी ब्रिज पर खड़े होकर कई तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद सीएम के काफिले को सांसद ने वीडियो के रूप में मोबाइल में कैद किया। सीएम यहां से पंढरीनाथ स्थित गोगा देव मंदिर पहुंचे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

मंदिर के बार बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीएम से मिलने पहुंचे।

मंदिर के बार बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीएम से मिलने पहुंचे।



Source link